ETV Bharat / state

Bidhuri Viral Audio Case : बोले जिला प्रमुख धाकड़- यह कांग्रेस का चेहरा...सीएम गहलोत से की ये मांग

चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर और बेगूं के कांग्रेसी विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो (Bidhuri Viral Audio Case) सामने आने के बाद जिले की राजनीति और प्रशासनिक महकमें में चर्चाओं का दौर जारी है. कांग्रेस विधायक की ओर से की गई अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल को लेकर भाजपा भी हमलावर हुई है.

Bidhuri Viral Audio Case
भाजपा नेता सुरेश धाकड़
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. बिधूड़ी ऑडियो प्रकरण में भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. दोनों तरफ से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने बिधूड़ी के रवैये को कांग्रेस का चेहरा बताया है. वहीं, चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस (SP Preeti Jain on Bidhuri Viral Audio) मामले में थानाधिकारी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट दी जाती है तो बेगूं विधायक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें बेगूं विधायक बिधूड़ी ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है. विधायक ने थानाधिकारी को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इसका ऑडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे और राज्य नेताओं के साथ विधानसभा में भी शुक्रवार को इसकी गूंज सुनाई दी.

विधूड़ी ऑडियो प्रकरण में कार्रवाई की मांग...

इसके बारे में शुक्रवार को दिन भर स्थानीय राजनेताओं और पुलिस के आला अधिकारी इस ऑडियो क्लिप पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. इसे लेकर भाजपा नेता एवं जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने कहा कि जिस तरह से बेगूं के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने ऑडियो क्लिप में थानाधिकारी से गाली-गलौज करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर (BJp Leader Suresh Dhakad Target Congress) सवालिया निशान लगाया है, वह निंदनीय है. जो गालियां महिलाओं को लेकर दी गई हैं, वह कांग्रेस की महिलाओं के प्रति सोच और मानसिकता को दर्शाती है.

पढ़ें : विपक्ष ने कहा- बिधूड़ी ने 7 मिनट में पुलिस अफसर को दी 100 बार गाली, खाचरियावास को लगती है ये 'जनता की आवाज'

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा से विधायक के खिलाफ कार्रवाई (Ruckus on Congress MLA Bidhuri Viral Audio) करने की मांग की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि गुरुवार को विधायक और थानाधिकारी के बीच का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद थानाधिकारी ने स्वयं उपस्थित होकर भैंसरोडगढ़ से हटने की मंशा जाहिर की थी. इस पर उन्हें रिजर्व पुलिस लाइन में लगाया गया है.

पढ़ें : विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा ने उठाया बिधूड़ी वायरल ऑडियो मामला, धारीवाल बोले- पहले जांच करेंगे...

वहीं, उन्होंने बताया कि अभी तक थानाधिकारी की ओर से किसी भी तरह की रिपोर्ट लिखित में नहीं दी गई है. अगर दी जाती है तो उस रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बरहाल इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से आमजन, पुलिस महकमे, राजनेताओं और विधानसभा में राज्य नेताओं के बिगड़े बोल और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर चर्चा जोरों से चल रही है. अब आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि थानाधिकारी की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद पुलिस किस तरह से विधायक पर कार्रवाई करती है.

चित्तौड़गढ़. बिधूड़ी ऑडियो प्रकरण में भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. दोनों तरफ से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने बिधूड़ी के रवैये को कांग्रेस का चेहरा बताया है. वहीं, चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस (SP Preeti Jain on Bidhuri Viral Audio) मामले में थानाधिकारी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट दी जाती है तो बेगूं विधायक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें बेगूं विधायक बिधूड़ी ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है. विधायक ने थानाधिकारी को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इसका ऑडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे और राज्य नेताओं के साथ विधानसभा में भी शुक्रवार को इसकी गूंज सुनाई दी.

विधूड़ी ऑडियो प्रकरण में कार्रवाई की मांग...

इसके बारे में शुक्रवार को दिन भर स्थानीय राजनेताओं और पुलिस के आला अधिकारी इस ऑडियो क्लिप पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. इसे लेकर भाजपा नेता एवं जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने कहा कि जिस तरह से बेगूं के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने ऑडियो क्लिप में थानाधिकारी से गाली-गलौज करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर (BJp Leader Suresh Dhakad Target Congress) सवालिया निशान लगाया है, वह निंदनीय है. जो गालियां महिलाओं को लेकर दी गई हैं, वह कांग्रेस की महिलाओं के प्रति सोच और मानसिकता को दर्शाती है.

पढ़ें : विपक्ष ने कहा- बिधूड़ी ने 7 मिनट में पुलिस अफसर को दी 100 बार गाली, खाचरियावास को लगती है ये 'जनता की आवाज'

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा से विधायक के खिलाफ कार्रवाई (Ruckus on Congress MLA Bidhuri Viral Audio) करने की मांग की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि गुरुवार को विधायक और थानाधिकारी के बीच का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद थानाधिकारी ने स्वयं उपस्थित होकर भैंसरोडगढ़ से हटने की मंशा जाहिर की थी. इस पर उन्हें रिजर्व पुलिस लाइन में लगाया गया है.

पढ़ें : विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा ने उठाया बिधूड़ी वायरल ऑडियो मामला, धारीवाल बोले- पहले जांच करेंगे...

वहीं, उन्होंने बताया कि अभी तक थानाधिकारी की ओर से किसी भी तरह की रिपोर्ट लिखित में नहीं दी गई है. अगर दी जाती है तो उस रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बरहाल इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से आमजन, पुलिस महकमे, राजनेताओं और विधानसभा में राज्य नेताओं के बिगड़े बोल और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर चर्चा जोरों से चल रही है. अब आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि थानाधिकारी की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद पुलिस किस तरह से विधायक पर कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.