चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बस्सी मार्ग पर मंगलवार रात पुलिस जीप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर वहां मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को वहां से हटाकर युवक के शव को चिकित्सालय पहुंचाया.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पुलिस जीप और बाइक को जप्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक युवक के शव को जिला चिकित्सालय में रखवाया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर में दुर्ग मार्ग निवासी रवि मीणा बस्सी मार्ग पर सेमलपुरा स्थित प्लास्टिक कट्टा बनाने की फैक्ट्री में काम करता है.
पढ़ें- भरतपुर में भीषण हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 4 की मौत
मंगलवार रात को वह काम खत्म होने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही पुलिस जीप ने बाइक को टक्कर मार दी, इससे रवि मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों के अलावा आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया.
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सड़क से हटाया. पुलिस ने रवि मीणा को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
प्रत्यदर्शियों का कहना है कि ओवरटेक के प्रयास में यह हादसा हुआ है. आगे चल रही रोडवेज बस को ओवरटेक करने का प्रयास करते समय पुलिस जीप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. फिलहाल, घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है.