चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने गत एक सप्ताह में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में बजरी का स्टॉक और वाहनों को जब्त कर कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही इन सात दिन में करीब 6 हजार टन अवैध बजरी पकड़ी गई है. इस दौरान अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 3 ट्रेलर, 3 डम्पर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 11 अवैध बजरी परिवहन के साथ कुल 5 हजार 990 टन अवैध बजरी जब्त की है. इसके साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 आरोपियों को नामजद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय, राजस्थान सरकार एवं पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशों की पालना में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर लगाम कसने हेतु अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार गत 17 जुलाई को जिला विशेष टीम ने पुलिस थाना गंगरार, चंदेरिया और सदर चित्तौड़गढ़ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 ट्रेलर और 1 डम्पर को जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- 'बेखौफ' हैं खनन माफिया...बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से रौंदा
इसी प्रकार 20 जुलाई को जिला विशेष टीम ने बस्सी पुलिस थाना के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, 21 जुलाई को जिला विशेष टीम ने पुलिस थाना गंगरार और पारसोली के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पारसोली थाना क्षेत्र के गांव कंवरपूरा के 2 स्टॉक, चोमू घाटा का 1 स्टॉक और गंगरार थाना क्षेत्र के 3 स्टॉक सहित कुल 6 अवैध बजरी स्टॉक पर छापा मारकर 3 हजार 650 टन अवैध बजरी जब्त कर 9 लोगों को नामजद किया था.
वहीं, 22 जुलाई को जिला विशेष टीम ने पुलिस थाना पारसोली, खनन विभाग एवं राजस्व विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पारसोली थाना क्षेत्र के बड़ा खेड़ा गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान 2 अवैध बजरी स्टॉक पर छापा मारकर 690 टन अवैध बजरी जब्त कर 2 लोगों को नामजद किया. इसी प्रकार 23 जुलाई को थाना मंगलवाड़ पुलिस ने 1 डंपर जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस थाना गंगरार और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंगरार थाना क्षेत्र के सोनियाना और जोजरो का खेड़ा गांव से 3 अवैध बजरी स्टॉक पर छापा मारकर 1 हजार 650 अवैध बजरी जब्त कर 3 लोगों को नामजद किया.