चित्तौड़गढ़. नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में शनिवार को जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. बता दें कि रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए. जुलूस के मार्ग में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया. साथ ही बिल के समर्थन में आधे दिन तक शहर के बाजार बन्द रहे.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी हिंदू संगठन सहित अन्य हिंदू और व्यापारिक संगठनों ने इस जुलूस का आह्वान किया. इसके लिए सुबह 11 बजे से शहरवासी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, दुर्ग के प्रथम प्रवेश द्वार पाड़नपोल पर एकत्रित हुए.
खास बात ये कि कई व्यापारिक संगठनों ने इस जुलूस का समर्थन करते हुए आधे दिन तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. कलक्ट्रेट पहुंचकर अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को अभिनंदन पत्र सौंपा.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः गरीबों को रूला गई नवजीवन कॉपरेटिव सोसायटी, निवेशक काट रहे चक्कर
रैली में आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, शिव सेना सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के अलावा सांसद सीपी जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुन जीनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ सहित हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए.