चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने सुसाइड कर लिया है. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने आज गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर युवती के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस और परिजनों के अनुसार मामला सामरी गांव का है. मृतक लड़की की पहचान 18 वर्षीय राखी उर्फ सोनू के रूप में हुई है. राखी के पिता का नाम नारायण गुर्जर है. बीते बुधवार शाम को वह अपने कमरे में थी उसके कमरे की लाइट भी ऑफ थी.
जब पूजा अर्चना के लिए परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे और लाइट ऑन की तो राखी सुसाइड कर चुकी थी. उन्होंने तत्काल ही उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. पता चला है कि वह मूलत: सहनवा गांव की थी और अपने ननिहाल सामरी में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी. हाल ही में उसने एसटीसी का प्री एंट्रेंस टेस्ट दिया था. सामरी में ही दुर्घटना में श्री लाल गुर्जर की मौत हो गई थी जो कि उसके निकट के रिश्तेदार थे. उनकी शोक पर मृतका की मां भी अपने मायके आई हुई है.
फिलहाल उसके आत्महत्या के कारणों का पता चल नहीं पाया है. बताया जाता है कि उसके पास मोबाइल तक नहीं था. इसके बावजूद ऐसी क्या बात हो गई जिससे उसने अचानक ऐसा कदम उठाया. इसी बीच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक जगबीर सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दी गई. हालांकि उसने सुसाइड क्यों किया. इस रहस्य से पर्दा पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही उठेगा.