ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 18 से 40 आयु वर्ग के बीच 6 लाख 5 हजार युवाओं का होगा टीकाकरण - चित्तौड़गढ़ में टीकाकरण में आएगी तेजी

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 10 मई से 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जहां इसके शुरू होने के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है.

चित्तौड़गढ़ में टीकाकरण में आएगी तेजी, Vaccination will increase in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में टीकाकरण में आएगी तेजी
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है. ऐसे में लोग अब टीकाकरण के लिए भी आगे आते जा रहे हैं. जिले के हर सेंटर पर लोगों की कतारें देखी जा सकती है. अब तक 3 लाख 50,000 से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है और 10 मई से 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इसमें और भी तेजी आने की संभावना है.

चित्तौड़गढ़ में टीकाकरण में आएगी तेजी

टीकाकरण के दूसरे दौर में 45 से 60 आयु सहित विभिन्न वर्गों के लिए सरकार की ओर से 5 लाख 17 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से अब तक 3 लाख 50000 से अधिक का टीकाकरण हो चुका है अर्थात अब तक करीब 50% लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है.

आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय के अनुसार 10 मई से 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए जिले भर में 15 से लेकर 20 अतिरिक्त सेशन लगाए जाएंगे. इसके लिए संबंधित व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसमें पहले आओ पहले पाओ पद्धति के आधार पर टीकाकरण किया जा सकेगा. इसके लिए हमें 5000 डोज उपलब्ध करा दी गई है.

डॉ. उपाध्याय के अनुसार इस आयु वर्ग के जिले भर में 6 लाख 50,000 लोग दायरे में आ रहे हैं. फिलहाल प्रतिदिन टीकाकरण के लिए 35 से 40 कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 10 मई से 50 से 55 कर दी जाएगी और इसके बाद टीकाकरण की रफ्तार और भी तेज होने की संभावना है.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट

इस बारे में सांसद सीपी जोशी का कहना था कि टीकाकरण को गति देने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं और जहां-जहां भी वैक्सीनेशन और केयर सेंटर को अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार से बातचीत कर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है. ऐसे में लोग अब टीकाकरण के लिए भी आगे आते जा रहे हैं. जिले के हर सेंटर पर लोगों की कतारें देखी जा सकती है. अब तक 3 लाख 50,000 से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है और 10 मई से 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इसमें और भी तेजी आने की संभावना है.

चित्तौड़गढ़ में टीकाकरण में आएगी तेजी

टीकाकरण के दूसरे दौर में 45 से 60 आयु सहित विभिन्न वर्गों के लिए सरकार की ओर से 5 लाख 17 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से अब तक 3 लाख 50000 से अधिक का टीकाकरण हो चुका है अर्थात अब तक करीब 50% लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है.

आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय के अनुसार 10 मई से 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए जिले भर में 15 से लेकर 20 अतिरिक्त सेशन लगाए जाएंगे. इसके लिए संबंधित व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसमें पहले आओ पहले पाओ पद्धति के आधार पर टीकाकरण किया जा सकेगा. इसके लिए हमें 5000 डोज उपलब्ध करा दी गई है.

डॉ. उपाध्याय के अनुसार इस आयु वर्ग के जिले भर में 6 लाख 50,000 लोग दायरे में आ रहे हैं. फिलहाल प्रतिदिन टीकाकरण के लिए 35 से 40 कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 10 मई से 50 से 55 कर दी जाएगी और इसके बाद टीकाकरण की रफ्तार और भी तेज होने की संभावना है.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट

इस बारे में सांसद सीपी जोशी का कहना था कि टीकाकरण को गति देने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं और जहां-जहां भी वैक्सीनेशन और केयर सेंटर को अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार से बातचीत कर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.