चित्तौड़गढ़. जिले में पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बजरी से भरे चार ट्रेलर और एक डंपर को जब्त किया है.इस मामले में 3 लोगों को डिटेन किया है. बता दें कि पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ शनिवार को भी कार्रवाई की थी. पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुवा है.
पढे़ं: ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने और खरीदने के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय के निर्देशन और विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने गंगरार हाईवे रोड पर तिरंगा होटल सोनियाणा के पास बजरी से भरे हुए 4 ट्रेलर और 1 डंपर चालक को डिटेन किया. इन्होंने अपना नाम ओमप्रकाश (पिता-कजोड़ मीणा, निवासी- भीलवाड़ा, रामप्रसाद (पिता-भैरूलाल रेगर, निवासी-भीलवाड़ा) और दिनेशनाथ (पिता-लेहरुनाथ योगी, निवासी-चित्तौड़गढ़) बताया है.
पढे़ं: अलवर: हनीट्रैप और लूट के मामले का पर्दाफाश, महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक 2 ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गए. वहीं, वाहनों को गंगरार थाने पर खड़ा कराकर माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. पूछताछ में आरोपी चालकों ने बताया पूछताछ में बताया कि यह बजरी भीलवाड़ा बनास नदी से भरकर प्रतापगढ़ की तरफ लेकर जा रहा थे. वहीं, जिला विशेष टीम की कार्रवाई की भनक लगने से 2 से अधिक डंपर चालक रेत से भरे हुए डंपर हाईवे पर और कई जगहों पर खाली करके कच्चे रास्तों से फरार हो गए. चालकों के पास जांच करने पर बजरी परिवहन करने के लिए कोई वैध रॉयल्टी होना नहीं पाया गया. उनके खिलाफ माइनिंग विभाग और पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.