चित्तौड़गढ़. कनेरा थाना अंतर्गत अनोपपुरा गांव में नरेन्द्र सिंह के घर पर हुई करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कनेरा पुलिस साइबर सेल की मदद से मध्य प्रदेश की बांछड़ा गैंग तक पहुंच गई और उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एक नाबालिग को डिटेन किया गया है. आरोपियों से करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 15 जनवरी को नरेन्द्र सिंह की की पत्नी और बेटा अपने मकान पर सोए हुए थे. रात 3 बजे 8-10 बदमाश घर में घुसे और बेटे के कमरे के बाहर से कुंदी लगा दी. इसके बाद उसकी पत्नी के कमरे का दरवाजा तोड़ उसके गले पर तलवार रख कर मंगलसूत्र, कान के टोप्स खुलवा लिए. बक्से का ताला तोड़ करीब 35 तोला सोना और चांदी के जेवरात लूट ले गए. नरेंद्र के परिवार के ही जगपाल सिंह के मकान से एक मोटरसाइकल चुरा आसपास के सभी मकानों के बाहर कुंडिया लगा गए.
पढ़ें: मंत्री परसादी लाल मीणा के गांव में डकैती व फायरिंग करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
3 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जानकारी जुटाई और इस तरह की वारदात करने वाले लोगों पर नजर रखी. अनुसंधान में पाया गया कि आरोपी नीमच जिले के पिपलिया रुडी व चडौली गांव के बांछड़ा गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी, तो आरोपी जंगलों में भाग गए. पुलिस ने करीब 3 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों को धर दबोचा.
पढ़ें: डकैती व फायरिंग मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
पुलिस ने पिपल्या रूंडी थाना मनासा निवासी 20 वर्षीय राकेश पुत्र मदन बाच्छडा, 22 वर्षीय सतीश पुत्र पप्पू बाच्छडा व चडोली बस्ती थाना नीमच सिटी निवासी 25 वर्षीय बबलू बाच्छडा को पुछताछ के बाद बापर्दा गिरफ्तार किया. घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया गया. आरोपियों ने गत 11 जनवरी को कनेरा के सरसी थाना गांव में भी इसी तरह की घटना को अंजाम देना कबूल किया है.
पढ़ें: कापरेन में हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, अंतरराज्यीय गैंग के चार हिस्ट्रीशीटर दबोचे
दिन में रेकी, रात में वारदात: गैंग के सदस्य वारदात को अंजाम देने से पहले दो-तीन दिन पहले सूने मकानों को दिन में रैकी कर टारगेट बनाते हैं. घटना के दिन चुने हुए मकान के पास वाले मकानों के बाहर से कुण्डी लगा देते हैं. जिससे जाग होने पर कोई मदद के लिए नहीं आ पाए. इस प्रकार चोरी की वारदात को अंजाम देकर जंगल के रास्ते से वापस चले जाते हैं. पुलिस ने सोने की 2 चैन, 3 सोने की अंगूठी, नथ, रकडी, 2 सोने की आड, 2 मगंलसूत्र, 60 मगंल सूत्र के मोती, सोने की झुमकी, बालिया, मोती मगंलसूत्र, सोने का बाजु, चांदी की पायल-4 जोडी, 2 चांदी के कडे आदि बरामद कर लिए गए.