डूंगरपुर. ईटीवी भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिशा डिग्री कॉलेज के निदेशक सुबोधकांत नायक ने पर्यावरण को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया.
नायक ने बताया कि किस तरह से हमारे पर्यावरण को नुकसान पंहुच रहा है और इससे मानव जीवन पर किस तरह से बुरा असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ज्ञान के बिना मनुष्य अधूरा है इसी तरह पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन और पर्यावरण भी अधूरा ही है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों की लगातार हो रही कटाई के कारण ही लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है और अब तो टेम्परेचर 45 डिग्री से भी पार होने लगा है. आने वाले समय मे ऐसी ही स्थिति रही तो तापमान बढ़ जाएगा और मानव जीवन संकट में आ जाएगा.
उन्होंने ईटीवी भारत की इस मुहिम से जुड़कर अपने घर परिवार और पड़ोस में भी पौधरोपण करने का आह्वान किया. इस दौरान लेक्चरर लोचन जोशी और चिराग प्रजापत ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ पौधों का महत्व समझाते हुए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ईटीवी भारत की मुहिम के तहत अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की शपथ ली और विद्यार्थियों ने भी ईटीवी भारत के इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने में सहयोग की बात कही.