ETV Bharat / state

पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है..मैं जनता के बीच का हूं...जनता मुझे जरूर सांसद बनाकर भेजेगी- मीणा - Ramnarayan Meena

कांग्रेस ने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर बड़ा दांव खेला है. यहां बीजेपी के ओम बिरला के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राम नारायण मीणा को मैदान में उतारा है. जिससे सीट पर रोमांचक मुकाबला हो गया है.

कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा से खास बातचीत
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 6:50 PM IST

बूंदी. कांग्रेस ने राजस्थान की 19 सीटों की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें रामनारायण मीणा को जगह दी है. टिकट मिलने के बाद रामनारायण मीणा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की तो उन्होंने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस के लिए समर्पित बताते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाया है मैं जनता के बीच का हूं जनता मुझे जरूर सांसद बनाकर भेजेगी.

रामनारायण मीणा ने कहा कि जिस तरीके से हर क्षेत्र में मेरी राजनीति रही है. चाहे वह अजमेर हो या टोंक सहित कई जिलों में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में काम किया है और जीत हासिल की है. मैंने मेरी राजनीतिक करियर में करीब 10 चुनाव लड़े हैं जिनमें से मैंने 6 से अधिक चुनाव जीते हैं. वहीं हाड़ौती की बात की जाए तो 1999 में मैंने कोटा-बूंदी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा था और 13 महीने में सांसद रहा था. तब भी मैंने क्षेत्र में कोई विकास में कमी नहीं रखी. मैं हाड़ौती क्षेत्र में हर गांव का विकास कैसे हो और उनकी क्या मांगे हैं इससे मैं वाकिफ हूं.

मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं को उम्मीदवार बना कर विधानसभा और संसद में पहुंचाया है. उनमें से मैं भी एक हूं. आज हर क्षेत्र में किसान परेशान हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. पहले कभी नहीं हुआ जब 272 किसानों ने अपनी परेशानी के चलते आत्महत्या की हो. हम इस मामले में सरकार में हैं जांच करवा रहे हैं और सब पर्दाफाश पास हो जाएगा.

मीणा ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार है व पूंजीपतियों को जगह देती है. उन्होंने देश में जिन लोगों को जगह दे रखी है और जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ा रखा है.और पार्टी ने मुझे टिकट दिया है तो मैं जनता की मांग पर खरा उतरूंगा और जनता के बीच में मैंने विश्वास बना रखा है और मैं निश्चित अपनी जीत दर्ज करवाउंगा.

रामनारायण मीणा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. उनके प्रमुख एजेंडा कोटा में एयरपोर्ट की स्थापना, बंद उद्योग चालू करवाना, कोटा में कोचिंग पर लगे जीएसटी को खत्म करवाना, अजमेर रेलवे लाइन को शुरू करवाना और टेल पर पानी पहुंचाना रहेगा. बूंदी जिले में जहां फ्लोराइडयुक्त पानी की समस्या है, वहां शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा. अब भी जिन गांवों में सड़कें नहीं हैं वहां सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.

मीणा ने कहा कि बूंदी जिले की भाजपा के शासन में उपेक्षा की गई है. अगर लोकसभा में पहुंचा तो किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराएंगे. दोनों जिलों में जो नहरें हैं, उन्हें पक्की करवाएंगे, ताकि टेल तक पानी पहुंचे. वर्तमान में कांग्रेस के पास इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा में से 5 सीटें भाजपा के पास हैं और कांग्रेस के पास 3 ही हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा से खास बातचीत

राजनीती करियर
रामनारायण मीणा 9वीं, 10 वीं, 12 वीं, 13 वीं व 15वीं विधानसभा में विधायक चुने गए. एक बार वे कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कौशल को हराकर सांसद रह चुके हैं. इस विधानसभा चुनाव में भी उन्हें बूंदी जिले की बजाय कोटा जिले की पीपल्दा सीट से टिकट दिया गया था. जहां उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई और बूंदी जिले की ममता शर्मा को हराकर जीत दर्ज की थी. 5 बार विधायक और एक बार सांसद रहने के कारण क्षेत्र में अच्छी पकड़ और लंबा राजनीतिक अनुभव.

जातिय समीकरण
मीणा, एससी व मुस्लिम के अलावा अन्य जातियों में 1.44 लाख वैश्य, 2 लाख ब्राह्मण , 1.26 लाख माली, 1.50 लाख गुर्जर, 1.33 लाख राजपूत, 2.59 लाख अन्य जातियों के वोट हैं. 2.56 लाख मीणा और 4.24 लाख एससी, 2.50 लाख मुस्लिम वोट.

बूंदी. कांग्रेस ने राजस्थान की 19 सीटों की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें रामनारायण मीणा को जगह दी है. टिकट मिलने के बाद रामनारायण मीणा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की तो उन्होंने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस के लिए समर्पित बताते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाया है मैं जनता के बीच का हूं जनता मुझे जरूर सांसद बनाकर भेजेगी.

रामनारायण मीणा ने कहा कि जिस तरीके से हर क्षेत्र में मेरी राजनीति रही है. चाहे वह अजमेर हो या टोंक सहित कई जिलों में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में काम किया है और जीत हासिल की है. मैंने मेरी राजनीतिक करियर में करीब 10 चुनाव लड़े हैं जिनमें से मैंने 6 से अधिक चुनाव जीते हैं. वहीं हाड़ौती की बात की जाए तो 1999 में मैंने कोटा-बूंदी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा था और 13 महीने में सांसद रहा था. तब भी मैंने क्षेत्र में कोई विकास में कमी नहीं रखी. मैं हाड़ौती क्षेत्र में हर गांव का विकास कैसे हो और उनकी क्या मांगे हैं इससे मैं वाकिफ हूं.

मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं को उम्मीदवार बना कर विधानसभा और संसद में पहुंचाया है. उनमें से मैं भी एक हूं. आज हर क्षेत्र में किसान परेशान हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. पहले कभी नहीं हुआ जब 272 किसानों ने अपनी परेशानी के चलते आत्महत्या की हो. हम इस मामले में सरकार में हैं जांच करवा रहे हैं और सब पर्दाफाश पास हो जाएगा.

मीणा ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार है व पूंजीपतियों को जगह देती है. उन्होंने देश में जिन लोगों को जगह दे रखी है और जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ा रखा है.और पार्टी ने मुझे टिकट दिया है तो मैं जनता की मांग पर खरा उतरूंगा और जनता के बीच में मैंने विश्वास बना रखा है और मैं निश्चित अपनी जीत दर्ज करवाउंगा.

रामनारायण मीणा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. उनके प्रमुख एजेंडा कोटा में एयरपोर्ट की स्थापना, बंद उद्योग चालू करवाना, कोटा में कोचिंग पर लगे जीएसटी को खत्म करवाना, अजमेर रेलवे लाइन को शुरू करवाना और टेल पर पानी पहुंचाना रहेगा. बूंदी जिले में जहां फ्लोराइडयुक्त पानी की समस्या है, वहां शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा. अब भी जिन गांवों में सड़कें नहीं हैं वहां सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.

मीणा ने कहा कि बूंदी जिले की भाजपा के शासन में उपेक्षा की गई है. अगर लोकसभा में पहुंचा तो किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराएंगे. दोनों जिलों में जो नहरें हैं, उन्हें पक्की करवाएंगे, ताकि टेल तक पानी पहुंचे. वर्तमान में कांग्रेस के पास इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा में से 5 सीटें भाजपा के पास हैं और कांग्रेस के पास 3 ही हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा से खास बातचीत

राजनीती करियर
रामनारायण मीणा 9वीं, 10 वीं, 12 वीं, 13 वीं व 15वीं विधानसभा में विधायक चुने गए. एक बार वे कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कौशल को हराकर सांसद रह चुके हैं. इस विधानसभा चुनाव में भी उन्हें बूंदी जिले की बजाय कोटा जिले की पीपल्दा सीट से टिकट दिया गया था. जहां उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई और बूंदी जिले की ममता शर्मा को हराकर जीत दर्ज की थी. 5 बार विधायक और एक बार सांसद रहने के कारण क्षेत्र में अच्छी पकड़ और लंबा राजनीतिक अनुभव.

जातिय समीकरण
मीणा, एससी व मुस्लिम के अलावा अन्य जातियों में 1.44 लाख वैश्य, 2 लाख ब्राह्मण , 1.26 लाख माली, 1.50 लाख गुर्जर, 1.33 लाख राजपूत, 2.59 लाख अन्य जातियों के वोट हैं. 2.56 लाख मीणा और 4.24 लाख एससी, 2.50 लाख मुस्लिम वोट.

Intro:कांग्रेस ने कोटा -बूंदी लोकसभा सीट पर बड़ा दाव खेला है यहां बीजेपी के ओम बिरला के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राम नारायण मीणा को मैदान में उतारा है जिससे सीट पर रोमांचक मुकाबला हो गया है। देर रात्रि को कांग्रेस ने राजस्थान की 19 सीटों की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमे रामनारायण मीणा को जगह दी है। टिकट मिलने के बाद रामनारायण मीणा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की तो उन्होंने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस के लिए समर्पित बताते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं पर जमकर कटास के और उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाया है मैं जनता के बीच का हूं जनता मुझे जरूर सांसद बनाकर भेजेगी। 





Body:रामनारायण मीणा ने कहा कि जिस तरीके से हर क्षेत्र में मेरी राजनीति रही है चाहे वह अजमेर हो या टोंक सहित कई जिलों में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में काम किया है और जीत हासिल की है मैंने मेरी राजनीतिक करियर में करीब 10 चुनाव लड़े हैं जिनमें से मैंने 6 से अधिक चुनाव जीते हैं वहीं हाडोती की बात की जाए तो 1999 में मैंने कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा था और 13 महीने में सांसद रहा था । तब भी मैंने क्षेत्र में कोई विकास में कमी नहीं रखी मैं हाडोती क्षेत्र में हर गांव का विकास कैसे हो और उनकी क्या मांगे हैं इससे मैं वाकिफ हूं। कांग्रेस ने हमेशा जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं को उम्मीदवार बना कर विधानसभा और सांसद में संसद में पहुंचाया है उनमें से में एक हूं आज हर क्षेत्र में किसान परेशान हैं और आत्महत्या कर रहे हैं पहले कभी नहीं हुआ जब 272 किसानों ने अपनी परेशानी के चलते आत्महत्या की हो हम इस मामले में सरकार में हैं जांच करवा रहे हैं और सब पर्दाफाश पास हो जाएगा । केंद्र में मोदी सरकार है व पूंजीपतियों को जगह देती है उन्होंने देश में जिन लोगों को जगह दे रखी है और जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ा रखा है। और पार्टी ने मुझे टिकट दिया है तो मैं जनता की मांग पर खरा उतरूंगा और जनता के बीच में मैंने विश्वास बना रखा है और मैं निश्चित अपनी जीत दर्ज करवा ।


रामनारायण मीणा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उनके प्रमुख एजेंडा कोटा में एयरपोर्ट की स्थापना, बंद उद्योग चालू करवाना, कोटा में कोचिंग पर लगे जीएसटी को खत्म करवाना, अजमेर रेलवे लाइन को शुरू करवाना और टेल पर पानी पहुंचाना रहेगा। बूंदी जिले में जहां फ्लोराइडयुक्त पानी की समस्या है, वहां शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। अब भी जिन गांवों में सड़कें नहीं हैं वहां सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। बूंदी जिले की भाजपा के शासन में उपेक्षा की गई है। अगर लोकसभा में पहुंचा तो किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराएंगे। दोनों जिलों में जो नहरें हैं, उन्हें पक्की करवाएंगे, ताकि टेल तक पानी पहुंचे। वर्तमान में कांग्रेस के पास इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा में से 5 सीटें भाजपा के पास हैं और कांग्रेस के पास 3 ही हैं। 





Conclusion:राजनीती कैरियर 

रामनारायण मीणा 9वीं, 10 वीं, 12 वीं, 13 वीं व 15वीं विधानसभा में विधायक चुने गए। एक बार वे कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कौशल को हराकर सांसद रह चुके हैं। इस विधानसभा चुनाव में भी उन्हें बूंदी जिले की बजाय कोटा जिले की पीपल्दा सीट से टिकट दिया गया था, जहां उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई और बूंदी जिले की ममता शर्मा को हराकर जीत दर्ज की थी। 5 बार विधायक और एक बार सांसद रहने के कारण क्षेत्र में अच्छी पकड़ और लंबा राजनीतिक अनुभव। 


जातीय समीकरण

मीणा, एससी व मुस्लिम के अलावा अन्य जातियों में 1.44 लाख वैश्य, 2 लाख ब्राह्मण , 1.26 लाख माली, 1.50 लाख गुर्जर, 1.33 लाख राजपूत, 2.59 लाख अन्य जातियों के वोट हैं। 2.56 लाख मीणा और 4.24 लाख एससी, 2.50 लाख मुस्लिम वोट। 

वन टू वन रामनारायण मीणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.