जयपुर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने शुक्रवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई एडवांस) 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. जेईई एडवांस 2019 में महाराष्ट्र चंद्रपुर के कार्तिकेय गुप्ता ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है. परीक्षा में कार्तिकेय ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया. इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में भी कार्तिकेय ने 100 परसेंटाइल स्कोर कर ऑल इंडिया में 18 वीं रैंक हासिल की थी. खास बात यह है कि कार्तिकेय ने अपनी पढ़ाई राजस्थान के कोटा स्थित एक इंस्टीट्यूट से की है.
वहीं राजधानी के छात्रों ने भी जेईई एडवांस 2019 में बाजी मारी है. जयपुर के सिटी टॉपर गौरव कृष्ण गुप्ता ने ऑल इंडिया में 53 वी रैंक हासिल की है. उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन से सफलता अपने आप प्राप्त होती है. उन्होंने नियमित रूप से 5-6 घंटे पढ़ाई की है. अब वह आईआईटी मुंबई कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहते हैं. छात्र गौरव ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहते थे. वही आर्यन जैन ने ऑल इंडिया में 76 वीं रैंक हासिल की है. माधव मित्तल ने 165 वी रैंक और तंयुत शर्मा ने 196 वीं रैंक हासिल की है. जबकि गर्ल्स में सिटी टॉपर अवंतिका अग्रवाल रही है.उन्होंने ऑल इंडिया में 291 वी रैंक हासिल की है. जेईई एडवांस का परिणाम आने के बाद से ही छात्रों में काफी खुशी का माहौल नजर आया. जयपुर के टॉपर रहे छात्रों का निजी संस्थान की ओर से माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और शुभकामनाएं देने वालों का भी तांता लगा रहा.संस्था के हेड आशीष अरोड़ा ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार जयपुर से जेईई एडवांस के चयनित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ी है. टॉप 100 में जयपुर के 2 छात्रों ने जगह बनाई है.
देश के 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश का मौका-
आपको बता दें कि जेईई एडवांस में पास होने वाले छात्रों को देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों की 11279 सीटों पर एडमिशन लेने का मौका मिलेगा. इसके तहत छात्र बीटेक, बीएसए, बीआर्क जैसी स्नातक डिग्रियों की पढ़ाई करेंगे. जेईई एडवांस 2019 के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होकर 27 जुलाई 2019 तक चलेगी. जेईई एडवांस के परिणाम के आधार पर आईआईटी के अलावा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ पैट्रोलियम टेक्नोलॉजीए, रायबरेली, आरजीआईपीटीए, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड बंगलुरु जैसे कई बड़े संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.