जयपुर. राजधानी जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में चल रहा RAS चयनित अभ्यर्भियों को धरना फिलहाल स्थगित हो गया है. आंदोलनरत छात्रों ने की 13 फरवरी तक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दरअसल, पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे भविष्य के प्रशासनिक अधिकारियों में तीन अनशनकारियों की तबियत बिगड़ने से SMS अस्पताल में भर्ती है. अनशनकारियों का सोमवार को जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने अनशन तुड़वाया. इसी बीच विधायक हनुमान बेनीवाल भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे और अनशनकारियों की तबियत जानी.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएएस 2016 की नियुक्ति की मांग को विधानसभा में भी उठाया गया था. इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक को अवगत करवाया गया है और उन्होंने आश्वस्त किया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण की बात है लोकसभा चुनाव नजदीक है, लेकिन सरकार ने कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है.
बेनीवाल ने कहा कि पूर्ण नियुक्ति की मांग को 11 फरवरी को होने वाली विधानसभा में उठाया जाएगा. वही व्यक्तिगत रूप से भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बात की जाएगी. वहीं बेनीवाल ने अभ्यार्थियों को आमरण अनशन पर नहीं बैठने की सलाह दी है. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन भी अभ्यार्थियों को खदेड़ना चाहती है, आरयू से धरना उठाने की मांग की जा रही है जो ठीक नहीं है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)