जयपुर. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो 26 मई को होगी. इस परीक्षा के लिए जयपुर में 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 131 निजी और 18 सरकारी स्कूलें शामिल हैं. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध कहा दिए गए हैं. इन केंद्रों पर जयपुर जिले में 61,968 परीक्षार्थी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भाग्य आजमाएंगे.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जयपुर ने इस परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा के लिए तीन हजार से अधिक वीक्षक लगाए गए हैं. सीडीईओ रतन सिंह यादव के अनुसार परीक्षा के एक दिन पहले 25 मई को सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारी बैठक ली जाएगी. डीएलएड विभागीय परीक्षा होने के कारण सभी शिक्षकों को तैयारी बैठक में शामिल होना अनिवार्य है. इस बैठक में शामिल नहीं होने वाले विक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यादव ने बताया कि शिक्षा संकुल में सीडीपीओ कार्यालय में 20 से 27 मई तक परीक्षा के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा.