कोटा. जिले की जवाहर नगर थाना पुलिस ने बिहार टाइगर गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अधिकारी परमेंद्र रावत ने बताया कि बिहार टाइगर गैंग के सरगना अंकित तिवारी उर्फ अंकित बच्चा को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने गिरोह के प्रीतम गोस्वामी और बलवीर सिंह को पहले गिरफ्तार किया था. जिन्हें न्यायालय में पेश कर बाद में जेल भेज दिया गया था. वहीं अंकित के खिलाफ जानलेवा हमले फायरिंग चौथ वसूली के मामले दर्ज हैं.
गौरतलब है कि बीटी गैंग के सदस्यों ने 14 मई को तलवंडी में एक युवक का पीछा करते हुए घर के अंदर घुस गए थे. युवक नहीं मिलने पर सभी मकान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए थे. इसके बाद मकान मालिक ने इसकी रिपोर्ट जवाहर नगर थाने में दर्ज की थी. पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर इसे गिरफ्तार कर लिया है. इन दिनों यह महावीर नगर के एचएस बंटी वर्धन की गैंग में काम कर रहा था.
गुंडों के साथ बैठने का है शौक
अपने आप को बीटी गैंग का सदस्य और बिहार टाइगर का सरगना बताने वाला अंकित तिवारी उर्फ बच्चा दिखने में तो मासूम लगता है. लेकिन इसकी अपराधिक गतिविधियों में रुचि होने के कारण इसका शुरू से ही गुंडों के साथ बैठने का शौक रहा है. इसने गुंडों के साथ बैठकर कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट में अपने आप को भाई साबित कर लिया था.