ETV Bharat / state

विवादित बयान पर नरेंद्र खींचड़ ने दी सफाई...कहा- कांग्रेस की आदत है लांछन लगाना - Santosh Ahlawat

झुंझुनूं लोकसभा सीट से भाजपा के दावेदार नरेंद्र खीचड़ के खिलाफ चुनाव आयोग तक में एक पैग ज्यादा लेने के मामले में शिकायत की गई है. जिस पर ईटीवी ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि लांछन लगाना उनकी आदत में है, मेरी आदत में नहीं है. मैंनें कहीं नहीं कहा कि शराब पियो बस यही कहा कि जो पीता है, एक पैग ज्यादा लेगा

नरेंद खीचड़ से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 4:24 PM IST

झुंझुनूं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि अब होली पर नाचने की बात है तो यह हमारे पर्व हैं और उनके लिए तो हम जीते हैं. सब हार के डर से कह रहे हैं क्योंकि सारे लोग कह रहे हैं कि नीचलो वोट तो कोई को दे दियो पर ऊपरलो वोट तो मोदी न ही देस्या.

टीचर है, प्रिंसिपल की बात कर रहे हैं
राजनीति में आने से पहले नरेंद्र खींचड़ स्कूल चलाते थे और इसलिए अभी उसका उदाहरण देते हैं. वे कहते हैं कि स्कूल के प्रिंसिपल आने से पहले ही हवा बन जाती है कि अच्छा प्रिंसिपल आएगा तो स्कूल चमकेगा, खराब है तो स्कूल डूबने वाला है. अब हम दो नेता झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए आए हैं और सबको पता है कि किसका स्कूल डूबने वाला है.

नहीं है कोई नाराजगी
वहीं सीटिंग सांसद संतोष अहलावत का टिकट कटने के बाद उनकी नाराजगी के बारे में खींचड ने कहा कि इतने बड़े पद से टिकट कटने पर उनको बुरा लगा है लेकिन वे खुद कह रही हैं कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया और पार्टी के साथ रहेंगी. जितने वोटों से जीती है उससे भी ज्यादा मतों से मेरे को जिताएंगी.

नरेंद खीचड़ से खास बातचीत

मोदी की ही लोग करते हैं बात
वहीं नरेंद्र खीचड़ जनसंपर्क करते हैं नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं. उनसे बात की तो वे एक ही बात कहते नजर आए कि मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है उनको वापस प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा रखते है.

झुंझुनूं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि अब होली पर नाचने की बात है तो यह हमारे पर्व हैं और उनके लिए तो हम जीते हैं. सब हार के डर से कह रहे हैं क्योंकि सारे लोग कह रहे हैं कि नीचलो वोट तो कोई को दे दियो पर ऊपरलो वोट तो मोदी न ही देस्या.

टीचर है, प्रिंसिपल की बात कर रहे हैं
राजनीति में आने से पहले नरेंद्र खींचड़ स्कूल चलाते थे और इसलिए अभी उसका उदाहरण देते हैं. वे कहते हैं कि स्कूल के प्रिंसिपल आने से पहले ही हवा बन जाती है कि अच्छा प्रिंसिपल आएगा तो स्कूल चमकेगा, खराब है तो स्कूल डूबने वाला है. अब हम दो नेता झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए आए हैं और सबको पता है कि किसका स्कूल डूबने वाला है.

नहीं है कोई नाराजगी
वहीं सीटिंग सांसद संतोष अहलावत का टिकट कटने के बाद उनकी नाराजगी के बारे में खींचड ने कहा कि इतने बड़े पद से टिकट कटने पर उनको बुरा लगा है लेकिन वे खुद कह रही हैं कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया और पार्टी के साथ रहेंगी. जितने वोटों से जीती है उससे भी ज्यादा मतों से मेरे को जिताएंगी.

नरेंद खीचड़ से खास बातचीत

मोदी की ही लोग करते हैं बात
वहीं नरेंद्र खीचड़ जनसंपर्क करते हैं नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं. उनसे बात की तो वे एक ही बात कहते नजर आए कि मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है उनको वापस प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा रखते है.

Intro:झुंझुनू । झुंझुनू लोकसभा सीट से भाजपा के दावेदार नरेंद्र खीचड़ के खिलाफ चुनाव आयोग तक में एक पैग ज्यादा लेने के मामले में शिकायत की गई है । जिस पर ईटीवी ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि लांछन लगाना उनकी आदत मैं है, मेरी आदत में नहीं है। मैंने कहीं नहीं कहा कि शराब पियो बस यही कहा कि जो पीता है, एक पैग ज्यादा लेगा। अब होली पर नाचने की बात है तो यह हमारे पर्व हैं और उनके लिए तो हम जीते हैं। सब हार के डर से कह रहे हैं क्योंकि सारे लोग कह रहे हैं कि नीचलो वोट तो कोई को दे दियो पर ऊपरलो वोट तो मोदी न ही देस्या।

टीचर है , प्रिंसिपल की बात कर रहे हैं
राजनीति में आने से पहले नरेंद्र खिचड़ स्कूल चलाते थे और इसलिए अभी उसका उदाहरण देते हैं। वे कहते हैं. के स्कूल के प्रिंसिपल आने से पहले ही हवा बन जाती है कि अच्छा प्रिंसिपल आएगा तो स्कूल चमकेगा, खराब है तो स्कूल डूबने वाला है। अब हम दो नेता झुंझुनू लोकसभा सीट के लिए आए हैं और सबको पता है कि किसका स्कूल डूबने वाला है ।



Body:नहीं है कोई नाराजगी
वही सीटिंग सांसद संतोष अहलावत का टिकट कटने के बाद उनकी नाराजगी के बारे में खींचड ने कहा कि इतने बड़े पद से टिकट कटने पर उनको बुरा लगा है लेकिन वे खूद कह रही हैं कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया और पार्टी के साथ रहेंगी। जितने वोटों से जीती है उससे भी ज्यादा मतों से मेरे को जिताएंगे ।


Conclusion:मोदी की ही करते हैं बात
वही नरेंद्र खीचड़ जनसंपर्क करते हैं नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं। उनसे बात की तो वे एक ही बात कहते नजर आए कि मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है उनको वापस प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा रखते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.