झुंझुनूं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि अब होली पर नाचने की बात है तो यह हमारे पर्व हैं और उनके लिए तो हम जीते हैं. सब हार के डर से कह रहे हैं क्योंकि सारे लोग कह रहे हैं कि नीचलो वोट तो कोई को दे दियो पर ऊपरलो वोट तो मोदी न ही देस्या.
टीचर है, प्रिंसिपल की बात कर रहे हैं
राजनीति में आने से पहले नरेंद्र खींचड़ स्कूल चलाते थे और इसलिए अभी उसका उदाहरण देते हैं. वे कहते हैं कि स्कूल के प्रिंसिपल आने से पहले ही हवा बन जाती है कि अच्छा प्रिंसिपल आएगा तो स्कूल चमकेगा, खराब है तो स्कूल डूबने वाला है. अब हम दो नेता झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए आए हैं और सबको पता है कि किसका स्कूल डूबने वाला है.
नहीं है कोई नाराजगी
वहीं सीटिंग सांसद संतोष अहलावत का टिकट कटने के बाद उनकी नाराजगी के बारे में खींचड ने कहा कि इतने बड़े पद से टिकट कटने पर उनको बुरा लगा है लेकिन वे खुद कह रही हैं कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया और पार्टी के साथ रहेंगी. जितने वोटों से जीती है उससे भी ज्यादा मतों से मेरे को जिताएंगी.
मोदी की ही लोग करते हैं बात
वहीं नरेंद्र खीचड़ जनसंपर्क करते हैं नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं. उनसे बात की तो वे एक ही बात कहते नजर आए कि मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है उनको वापस प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा रखते है.