अजमेर. मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम द्वारा हज का कोटा बढ़ाकर 2 लाख किया जाना और अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज विश्वविद्यालय की सौगात की को समाज के लिए गर्व की बात बताया.
चिश्ती ने पीएम मोदी की दूरदर्शिता को लेकर कहा कि देश आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तथा आपसी भाईचारा कायम है. मुस्लिम समाज के लोगों ने इसके साथ-साथ आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में टोंक या सवाईमाधोपुर सीट अल्पसंख्यक समाज को देने की भी मांग की है.