अजमेर. भाजपा ने जानकारी देते हुए बताया कि सनी देओल पूर्व केंद्रीय मंत्री कालू लाल गुर्जर के साथ विशेष विमान से सुबह 9:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे वहीं अजमेर रोड शो में शामिल होंगे. रोड शो राजा साइकिल चौराहे से शुरू होकर नया बाजार चौपड़ पर संपन्न होगा.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला की हम बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा अजमेर में रोड शो करने जा रहे हैं. रोड शो जीसीए चौराहे से दोपहर 12 बजे रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ राजा साइकिल चौराहे पर पहुंचेगा. शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. अजमेर संसदीय सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.