जैसलमेर. जिले के भीषण आग लगने का घटना सामने आई है. रिसोर्ट में लगी भीषण आग से करीब आधा दर्जन टेंट जलकर राख हो गया. वहीं, ग्रामीणों के जैसे ही आग देखी वैसे ही उसपर नियंत्रण करना शुरू कर दिया. ऐसे में मौके पर बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के बाद जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सम के धोरों पर बने एक रिसोर्ट में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि रिसोर्ट में बने करीबन छह टेंट जलकर राख हो गए. वहीं, आग से टेंट में रखा सामान जल गया.
जैसे ही ग्रामीणों इस भीषण आग को देखा तो अपनी सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया. शार्ट सर्किट से टेंट में आग लगने की बात सामने आई है. गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.