जयपुर. वित्तीय वर्ष के आखरी दो दिनों में वाहनों का बकाया कर जमा नहीं करवाया तो वाहन मालिकों को कई गुना अधिक जुर्माना देना पड़ेगा. इसके लिए परिवहन विभाग कार्यालय शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा. जिसके चलते बकाया कर जमा किया जा सकता है.
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए ऑफिस समय में 30-31 मार्च को भी विभाग का कार्यालय खुला रहेगाा. साथ ही ट्रक व अन्य वाहनों का बकाया, अग्रिम व राजस्व जमा किया जाएगा.
दरअसल, टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी, लेकिन टैक्स के नाममात्र का कर ही जमा होने के कारण अंतिम तिथि 31 मार्च की गई है. विभाग की ओर से चार स्पेशल काउंटर और हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की है. वाहन मालिकों की सुविधा व सहायता के लिए रीजन के उड़नदस्तों पर कार्यरत परिवहन निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को भी कर जमा करने के लिए अधिकृत किया है. इसके बावजूद 31 मार्च के बाद जमा करवाने पर वार्षिक कर के बराबर राशि जमा करवानी पड़ेगी.
राजस्थान की सभी खबरें फटाफट देखने के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत का एप