ETV Bharat / state

नेता जी रो बहीखातो : पीपी चौधरी, पाली से बीजेपी प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है. उनकी संपत्ति पिछले चुनावों में दायर हलफनामें की तुलना में कितनी बढ़ी. इन्हीं सबको लेकर आपके लिए पेश है हमारी खास पेशकश नेताजी रो बहीखातो.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 6:57 PM IST

पीपी चौधरी, पाली से बीजेपी प्रत्याशी

पाली. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज पाली से बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी की.

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी पीपी चौधरी ने दूसरी बार नामांकन भरा. नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. उसके मुताबिक 5 साल तक सांसद व केंद्रीय विधि राज्य मंत्री रहने के बाद भी उनकी संपत्ति में इजाफा होने की बजाय कमी आई. वहीं चौधरी की पत्नी की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई.

2014 में पीपी चौधरी की कुल संपत्ति एक करोड़ 33 लाख 74 हजार 261 रुपए थी. जो 2019 में 34 लाख 86 हजार 188 रुपए घटकर एक करोड़ 88 हजार 73 रूपर रह गई. वहीं पत्नी वीणा चौधरी की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई 2014 में पीपी चौधरी की पत्नी मीणा चौधरी की संपत्ति 65 लाख 75 हजार 60 थी. जो 5 साल में 93 लाख 55 हजार 785 रूपय बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 843 हो गई.

पाली से बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा

हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब यानी एचयूएफ में कुल संपत्ति 2014 में 32 लाख 48 हजार 145 थी. जो 2019 में एक करोड़ 71 लाख 52 हजार 357 रूपए बढ़कर एक करोड़ 74 लाख 3 हजार 5 रुपए हो गई. 5 साल में पीपी चौधरी व उनकी पत्नी से एक भी रुपए का सोना चांदी नहीं खरीदा गया. वही वाहन के रूप में सिर्फ एक इनोवा गाड़ी खरीदी.

पाली से बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में पी पी चौधरी के पास एक भी ग्राम सोना-चांदी नहीं था वहीं पिछले 5 सालों में उन्होंने एक भी ग्राम सोना या चांदी नहीं खरीदा है. वहीं वाहन के नाम पर पीपी चौधरी ने 2014 में अपने पास मर्सिडीज, सैंटरो, टोयोटा जैसी लग्जरी गाड़ियों की मालिक होना बताया था लेकिन 5 साल के दौरान उन्होंने एक इनोवा कार जरूर खरीदी है वहीं नामांकन में मर्सिडिज का जिक्र संपत्ति में नहीं किया गया है.

पाली. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज पाली से बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी की.

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी पीपी चौधरी ने दूसरी बार नामांकन भरा. नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. उसके मुताबिक 5 साल तक सांसद व केंद्रीय विधि राज्य मंत्री रहने के बाद भी उनकी संपत्ति में इजाफा होने की बजाय कमी आई. वहीं चौधरी की पत्नी की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई.

2014 में पीपी चौधरी की कुल संपत्ति एक करोड़ 33 लाख 74 हजार 261 रुपए थी. जो 2019 में 34 लाख 86 हजार 188 रुपए घटकर एक करोड़ 88 हजार 73 रूपर रह गई. वहीं पत्नी वीणा चौधरी की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई 2014 में पीपी चौधरी की पत्नी मीणा चौधरी की संपत्ति 65 लाख 75 हजार 60 थी. जो 5 साल में 93 लाख 55 हजार 785 रूपय बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 843 हो गई.

पाली से बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा

हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब यानी एचयूएफ में कुल संपत्ति 2014 में 32 लाख 48 हजार 145 थी. जो 2019 में एक करोड़ 71 लाख 52 हजार 357 रूपए बढ़कर एक करोड़ 74 लाख 3 हजार 5 रुपए हो गई. 5 साल में पीपी चौधरी व उनकी पत्नी से एक भी रुपए का सोना चांदी नहीं खरीदा गया. वही वाहन के रूप में सिर्फ एक इनोवा गाड़ी खरीदी.

पाली से बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी की संपत्ति का ब्यौरा

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में पी पी चौधरी के पास एक भी ग्राम सोना-चांदी नहीं था वहीं पिछले 5 सालों में उन्होंने एक भी ग्राम सोना या चांदी नहीं खरीदा है. वहीं वाहन के नाम पर पीपी चौधरी ने 2014 में अपने पास मर्सिडीज, सैंटरो, टोयोटा जैसी लग्जरी गाड़ियों की मालिक होना बताया था लेकिन 5 साल के दौरान उन्होंने एक इनोवा कार जरूर खरीदी है वहीं नामांकन में मर्सिडिज का जिक्र संपत्ति में नहीं किया गया है.

Intro:पाली. लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी पीपी चौधरी ने दूसरी बार नामांकन भरा। नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया। उसके मुताबिक 5 साल तक सांसद व केंद्रीय विधि राज्य मंत्री रहने के बाद भी उनकी संपत्ति में इजाफा होने की बजाय कमी आई। वहीं चौधरी की पत्नी की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई। 2014 में पीपी चौधरी की कुल संपत्ति एक करोड़ 33 लाख 74 हजार 261 रुपए थी। जो 2019 में 34 लाख 86 हजार 188 रुपए घटकर एक करोड़ 88 हजार 73 रूपर रह गई। वही पत्नी वीणा चौधरी की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई 2014 में पीपी चौधरी की पत्नी मीणा चौधरी की संपत्ति 65 लाख 75 हजार 60 थी। जो 5 साल में 93 लाख 55 हजार 785 रूपय बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 843 हो गई। हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब यानी एचयूएफ में कुल संपत्ति 2014 में ₹32 लाख 48 हजार 145 थी। जो 2019 में एक करोड़ 71 लाख 52 हजार 357 रूपय बढ़कर एक करोड़ 74 लाख 3 हजार 5 रुपए हो गई। 5 साल में पीपी चौधरी व उनकी पत्नी से एक भी रुपए का सोना चांदी नहीं खरीदा गया। वही वहां के रूप में सिर्फ एक इनोवा गाड़ी खरीदी।


Body: 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में पी पी चौधरी के पास एक भी ग्राम सोना चांदी नहीं था वहीं पिछले 5 सालों में उन्होंने एक भी ग्राम सोना या चांदी नहीं खरीदा है वहीं वाहन के नाम पर पीपी चौधरी ने 2014 में अपने पास मर सिटी सैंटरो टोयोटा जैसी लग्जरी गाड़ियों की मालिक होना बताया था 5 साल के दौरान उन्होंने एक इनोवा कार जरूर खरीदी है वही नामांकन में मर सिटी का जिक्र संपत्ति में नहीं किया गया है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.