कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल की नाक के नीचे खून बेचने का गोरखधंधा पनप रहा है. बता दें कि इन दलालों के पास बाकायदा डोनर की व्यवस्था भी रहती है. अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी दलाल बेखौफ होकर गरीब भोलेभाले मरीजों और तीमारदारों से रुपये वसूल रहे हैं.
दरअसल, ऐसा ही मामला एमबीएस अस्पताल में सामने आया है. जिसमें बूंदी के गणेशपुरा निवासी 19 वर्षीय युवती को टाइफाइड की शिकायत पर 23 मई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने उसके ब्लड चढ़ाने की बात कही.
परिजनों का आरोप है कि वार्ड में मौजूद किसी व्यक्ति ने 1600 रुपए में ब्लड का इंतजाम कराने की बात कही. इसके बाद जब परिजनों ने पैसे दे दिए तब ब्लड की व्यवस्था हुई. इस बीच किसी ने इसकी शिकायत एमबीएस पुलिस चौकी में कर दी.
जिसके बाद पुलिस ने ब्लड डोनर को हिरासत में ले लिया, लेकिन मौका पाकर दलाल फरार हो गया. डोनर कमल यादव ने बताया कि उसे रूपयों की जरूरत थी. दलाल ने खून देने के बदले उसे पैसे देने की बात कही थी. वह दलाल को नहीं जानता है. फिलहाल पुलिस ने कमल को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई और पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.