जोधपुर. सरकार की ओर से कई ऐसे अभियान चलाए गए हैं, जिनमें लोगों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक किया गया. लेकिन अंधविश्वास का कीड़ा लोगों को छोड़ ही नहीं रहा है. ऐसा ही एक नजारा शनिवार को संभाग मुख्यालय के डॉ. एसएन मेडिकल कालेज से सम्बद्ध महात्मा गांधी अस्पताल के मुख्य द्वार पर नजर आया.
बता दें कि अस्पताल के मुख्य गेट पर एक ओझा अपने साथ आये लोगों को लेकर बैठ गया और झाड़ फूंक करने लगा. साथ ही उसने वहां आग जलाकर हवन शुरू कर मंत्रोच्चार करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद साथ आये लोगों ने हाथ जोड़े और ओझा के निर्देशों की पालना करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया.
अनुष्ठान पूरा होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जब उनसे पूछा तो ओझा ने बताया कि यहां इनके परिवार के सदस्य की मौत हो गई थी. उसकी आत्मा पुकार रही थी. आत्मा ने कहा था कि वह अस्पताल में है, इसलिए आज आत्मा लेने आये थे. आत्मा हमारे पास आ गई है और हम उसे ले जा रहे हैं. इससे इनके घर में शांति हो जाएगी.