जयपुर. सिटी ट्रांसपोर्ट की लाइफ लाइन लो फ्लोर बसों को वेंटीलेटर से हटाने के लिए अब नई सांसें दी जाएंगी. शहर को बहुत जल्द 600 नई बसों की सौगात मिलने वाली है. शुक्रवार को हुई जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में ये फैसला लिया गया है. जिसके तहत चारदीवारी क्षेत्र के लिए 9 मीटर साइज की 300 इलेक्ट्रॉनिक बसें और 12 मीटर साइज की 300 रेगुलर बसें बाकी शहर के लिए खरीदी जाएंगी.चार दीवारी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छोटी बसें खरीदने का फैसला लिया गया है.
स्वायत्त शासन सचिव और डीएलबी निदेशक की अगुवाई में हुई बोर्ड बैठक में बीते दिनों खड़े हुए जेसीटीएसएल एमडी और सेवा प्रदाता कंपनी के बीच छिड़े विवाद का भी निष्कर्ष निकला गया. विवाद के निपटारे को लेकर बनाई गई कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंपते हुए कंपनी के ऊपर एमडी की ओर से लगाए गए जुर्माने की कार्रवाई को गलत करार दिया. और अब कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार ही आगामी कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है.
जेसीटीएसएल बोर्ड बैठक में लिए गए बड़े फैसलों से माना जा सकता है की एक बार फिर शहर की ट्रांसपोर्ट सेवा पटरी पर लौटेगी और शहर वासियों को राहत मिलेगी.