केशवरायपाटन (बूंदी). कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच जिले के केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र की एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. महिला किडनी का इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती है. जहां महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई. प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके को सैनिटाइज करवा दिया है.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 375 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 33,595
केशवरायपाटन की 32 वर्षीय महिला पिछले एक साल से किडनी की बीमारी से परेशान थी. जिसके बाद वो 22 जुलाई को अपने पति के साथ बाइक से कोटा इलाज करवाने गई. अस्पताल में महिला का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई. जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. महिला के पॉजिटिव आने के बाद उपखण्ड अधिकारी को सूचना दी गई.
जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने रैंडम सैंपल कलेक्ट किए हैं. चिकित्सा विभाग की टीम ने महिला के गांव और आस पास के इलाकों को सैनिटाइज करवाने का काम शुरू कर दिया है. परिजनों सहित 21 रैंडम सैंपल कलेक्ट कलेक्ट किए गए हैं. प्रशासन ने अगले आदेश तक महिला के घर से 100 मीटर के दायरे को जीरो मोबिलिटी जोन बना दिया है. वहीं पॉजिटिव महिला का इलाज कोटा के एमबीएस अस्पताल में चल रहा है.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
राजस्थान में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वही, प्रदेश में शुक्रवार को 375 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही अलवर में शुक्रवार को एक साथ कोरोना के 224 नए मामले देखने को मिले. बीते 12 घंटों में 4 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं.