बूंदी. जिले के हिंडोली कस्बे में शनिवार को एनीकट में नहाते समय दो युवक पानी में बह गए. जिनमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया. सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार कोटा के महावीर नगर निवासी अंकित वर्मा अपने दोस्तों के साथ बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में मौसी के घर पर गया था. जहां पर पास ही में स्थित एनीकट पर वह अपने दोस्तों के साथ नहाने चला गया. वहीं नहाने के दौरान उसका पैर पानी में फिसल गया और वह नीचे गिर गया यह देखते हुए उसके दोस्त भी पानी में कूद गए. लेकिन पानी की रफ्तार इतनी थी कि अंकित आगे बहता हुआ चला गया.
साथ में उसका एक दोस्त भी पानी में बहता हुआ चला गया. चिल्लाने की आवाज आई तो ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और पानी में रेस्क्यू शुरू किया. ऐसे में ग्रामीणों ने मृत युवक के साथी को तो बाहर निकाल लिया लेकिन अंकित वर्मा को बाहर नहीं निकाल पाए. वहीं कुछ दूरी पर अंकित वर्मा का शव तैरता हुआ मिला.
ग्रामीण और पुलिस ने अंकित के शव को बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया. बेटे की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया. बता दें कि अंकित वर्मा जयपुर में रहकर इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा था और वह बूंदी अपने परिजनों से मिलने के लिए आया था