ETV Bharat / state

बूंदीः नैनवां उपखंड अधिकारी ने पेट्रोल पम्प पर की फायरिंग, फैली सनसनी - डम्पर चालक सत्यारायण

बूंदी में उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर पेट्रोल पम्प पर फायरिंग कर दी. घटना नैनवां क्षेत्र का है. इस घटना से आस-पास के इलाकों में हलचल मच गई. जिसके बाद उनियारा थानाधिकारी, नगर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और हुए पैट्रोल पम्प के चौकीदार, डम्पर चालक से घटना की जानकारी ली.

bundi latest news, उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर
उपखंड अधिकारी ने पेट्रोल पम्प पर की फायरिंग
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:22 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवां मे उस समय हड़कंप मच गया जब कचरावता गांव के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई. जानकारी के अनुसार बून्दी और टोंक जिले की अंतिम सीमा पर बसे कचरावता गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर नैनवा उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर की ओर से फायरिंग करने एक मामला सामने आया है.

वहीं, घटना की सूचना ने आस पास के क्षेत्र में हडकम्प मचा दिया. पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर उनियारा थानाधिकारी, नगर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. मामले की जानकारी देते हुए पैट्रोल पम्प के चौकीदार त्रिलोक सैनी और डम्पर चालक सत्यारायण ने बताया की एक लाल बत्ती लगी गाड़ी आई जिसमें आगे चालक और पीछे दो लोग बैठे हुये थे. इनमें से एक ने उससे डम्पर में आई गिट्टी का रवन्ना मांगा. जिस पर गाड़ी में रखा रवन्ना दिखाया गया.

उपखंड अधिकारी ने पेट्रोल पम्प पर की फायरिंग

इसके बाद गाड़ी मे बेठे एक ने पानी के ड्रम पर एक के बाद एक दो फायर कर दी. जिससे ड्रम मे छेद हो गया. वहीं, दूसरी ओर उनियारा थानाधिकारी भवरलाल ने बताया कि टोंक कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और यहा डम्पर चालक सत्यारायण और चौकीदार त्रिलोक सैनी से मामले की जानकारी ली.

पढ़ें- राजस्थान में जल्द लागू होगी जल योजना, घर-घर होगा पानी का कनेक्शन: ओम बिरला

जानकारी लेने पर गाड़ी नैनवा उपखंड कार्यालय की होना और उपखंड अधिकारी की ओर से फायरिगं करना पाया गया. जांच टीम नैनवा पहुंची जहां उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि उन्होंने शौकिया तौर पर निशाना लगाना सिखने के लिये फायरिगं की थी. उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मौके पर एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करवाई जा रही है. मामले की जांच नगरफोर्ट पुलिस की ओर से की जायेगी.

उपखंड अधिकारी ने कहा मेरे पास एयरगन है और मैं सुबह गाड़ी लेकर मॉर्निंग वाक पर गया था. शौकिया तौर पर निशाना लगाना सिखने के लिये निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर खड़े होकर एयरगन से निशाना साधने के लिये फायर किये थे. मेरा किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

बूंदी. जिले के नैनवां मे उस समय हड़कंप मच गया जब कचरावता गांव के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई. जानकारी के अनुसार बून्दी और टोंक जिले की अंतिम सीमा पर बसे कचरावता गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर नैनवा उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर की ओर से फायरिंग करने एक मामला सामने आया है.

वहीं, घटना की सूचना ने आस पास के क्षेत्र में हडकम्प मचा दिया. पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर उनियारा थानाधिकारी, नगर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. मामले की जानकारी देते हुए पैट्रोल पम्प के चौकीदार त्रिलोक सैनी और डम्पर चालक सत्यारायण ने बताया की एक लाल बत्ती लगी गाड़ी आई जिसमें आगे चालक और पीछे दो लोग बैठे हुये थे. इनमें से एक ने उससे डम्पर में आई गिट्टी का रवन्ना मांगा. जिस पर गाड़ी में रखा रवन्ना दिखाया गया.

उपखंड अधिकारी ने पेट्रोल पम्प पर की फायरिंग

इसके बाद गाड़ी मे बेठे एक ने पानी के ड्रम पर एक के बाद एक दो फायर कर दी. जिससे ड्रम मे छेद हो गया. वहीं, दूसरी ओर उनियारा थानाधिकारी भवरलाल ने बताया कि टोंक कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और यहा डम्पर चालक सत्यारायण और चौकीदार त्रिलोक सैनी से मामले की जानकारी ली.

पढ़ें- राजस्थान में जल्द लागू होगी जल योजना, घर-घर होगा पानी का कनेक्शन: ओम बिरला

जानकारी लेने पर गाड़ी नैनवा उपखंड कार्यालय की होना और उपखंड अधिकारी की ओर से फायरिगं करना पाया गया. जांच टीम नैनवा पहुंची जहां उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि उन्होंने शौकिया तौर पर निशाना लगाना सिखने के लिये फायरिगं की थी. उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मौके पर एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करवाई जा रही है. मामले की जांच नगरफोर्ट पुलिस की ओर से की जायेगी.

उपखंड अधिकारी ने कहा मेरे पास एयरगन है और मैं सुबह गाड़ी लेकर मॉर्निंग वाक पर गया था. शौकिया तौर पर निशाना लगाना सिखने के लिये निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर खड़े होकर एयरगन से निशाना साधने के लिये फायर किये थे. मेरा किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

Intro:बूंदी जिले के नैनवां क्षैत्र मे निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना से फेली सनसनी । उनियारा व नैनवां के बीच कचरावता गांव के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर फायरिंग की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही पुलिस जाचं मे पेट्रोल पंप पर नैनवां उपखंड अधिकारी के द्धारा एयरगन से शोकीया तोर पर फायरिंग करना सामने आया।Body:

बूंदी जिले के नैनवा मे उस समय हड़कंप मच गया। जब कचरावता गांव के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई। जानकारी के अनुसार बून्दी व टोंक जिले की अंतिम सीमा पर बसे कचरावता गाँव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर नैनवा उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर द्वारा फायरिंग करने एक मामला सामने आया है । वही घटना की सूचना ने आस पास के क्षेत्र में हडकम्प मचा दिया । पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर उनियारा थानाधिकारी , नगर थानाधिकारी मोके पर पहुंचे ओर मोके का निरीक्षण किया । मामले की जानकारी देते हुए पैट्रोल पम्प के चोकीदार त्रिलोक सैनी व डम्पर चालक सत्यारायण ने बताया की एक लाल बत्ती लगी गाडी आई जिसमें आगे चालक व पीछे दो जने बैठे हुये थे ।इनमें से एक जने ने उससे डम्पर में आई गिट्टी का रवना मांगा जिसपर गाड़ी मे रखा रवना दिखाया गया। इसके बाद गाड़ी मे बेठे एक जने ने पानी के ड्रम पर एक के बाद एक दो फायर कर दिये जिससे ड्रम मे छेद हो गया । वही दूसरी ओर उनियारा थानाधिकारी भवरलाल ने बताया कि टोक कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर मोके पर पहुंचे ओर यहा डम्पर चालक सत्यारायण व चोकीदार त्रिलोक सैनी से मामले की जानकारी ली । जानकारी लेने पर गाड़ी नैनवा उपखंड कार्यालय की होना व उपखंड अधिकारी द्वारा फायरिगं करना पाया गया । जांच टीम नैनवा पहुंची जहा उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि उन्होने शौकिया तौर पर निशाना लगाना सिखने के लिये फायरिगं की थी ।उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था ।मोके पर एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करवाई जा रही है । मामले की जांच नगरफोर्ट पुलिस द्वारा की जायेगी।

विजवल- निर्माणाधीन पेट्रोल पंप व जाचं करते पुलिस अधिकारी

बाईट - कैलाश चंद गुजर उपखंड अधिकारी नैनवां

बाईट -भवर लाल एस एच ओ उनियाराConclusion: उपखंड अधिकारी ने कहा मेरे पास एयरगन है ,।ओर मै सुबह गाडी लेकर मोर्निंग वाक पर गया था शौकिया तौर पर निशाना लगाना सिखने के लिये निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर खड़े होकर एयरगन से निशाना साधने के लिये फायर किये थे । मेरा किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था । मुझे पता नहीं था की ये टोंक जिले मे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.