ETV Bharat / state

पेश की मिसाल: सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने लौटाया लाखों का दहेज, बोले- बहू ही सबसे बड़ा धन - bridegroom father's returned dowry to the bride's father

बूंदी में केशवरायपाटन क्षेत्र के खजूरी पंचायत के पीपरवाला गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के पुत्र की सगाई प्रदेशभर में नजीर बन कर उभरी है. शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त पिता ने समाज को एक बड़ा संदेश दिया है. जिसकी सराहना जिले के साथ प्रदेशभर में हो रही है. आज के इस दौर में जब लोग दहेज के एक-एक रुपये के लिए झगड़े करते हैं, रिश्ते तोड़ देते हैं, घरेलु हिंसा भी करते हैं, तब एक शिक्षक पिता ने बेटे की सगाई में दहेज में मिली लाखों रुपये की रकम लड़की के पिता को लौटा दी.

Retired Principal returned dowry, वर पक्ष ने वधु पक्ष को लौटाया लाखों का दहेज
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने लौटाया दहेज
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:42 AM IST

केशवरायपाटन(बूंदी). केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की खजूरी पंचायत के पीपरवाला गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजमोहन मीणा ने अपने पुत्र की सगाई के कार्यक्रम के दौरान वधु पक्ष की ओर से 11 लाख 101 रुपए दिए गए थे. इस पर ब्रजमोहन मीणा ने 11 लाख की राशि वापस लौटा कर दहेज प्रथा के खिलाफ एक नई आवाज उठाते हुए समाज को नया संदेश दिया है.

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने लौटाया दहेज

पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत

जानकारी अनुसार सोमवार को पीपरवाला निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजमोहन मीणा अपने पुत्र रामधन मीणा की सगाई के कार्यक्रम में टोंक जिले के उनियारा तहसील में स्थित मंडावरा ग्राम पंचायत के सोलतपुरा गांव गए थे. यहां पर दुल्हन आरती मीणा के साथ सगाई का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के दौरान वधु पक्ष की तरफ से समाज की परंपरा एवं रीति नीति के तहत दूल्हे पक्ष को दहेज दिया जाता है जिसमें वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष को 11 लाख 101 रुपये भेंट में दिए गए.

इसपर वर पक्ष ने इस राशि में से केवल 101 रुपये ही प्राप्त किए ओर 11 लाख की दी गई नगद राशि को वधु पक्ष को वापस लौटा दिए. इस प्रकार उन्होंने समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की कुरीति के खिलाफ नया संदेश दिया. बृजमोहन मीणा द्वारा सगाई के कार्यक्रम में दी गई धनराशि को लौटाकर समाज को नई प्रेरणा दी है जिसे पूरे समाज को अपनाने की जरूरत है.

केशवरायपाटन(बूंदी). केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की खजूरी पंचायत के पीपरवाला गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजमोहन मीणा ने अपने पुत्र की सगाई के कार्यक्रम के दौरान वधु पक्ष की ओर से 11 लाख 101 रुपए दिए गए थे. इस पर ब्रजमोहन मीणा ने 11 लाख की राशि वापस लौटा कर दहेज प्रथा के खिलाफ एक नई आवाज उठाते हुए समाज को नया संदेश दिया है.

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने लौटाया दहेज

पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत

जानकारी अनुसार सोमवार को पीपरवाला निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजमोहन मीणा अपने पुत्र रामधन मीणा की सगाई के कार्यक्रम में टोंक जिले के उनियारा तहसील में स्थित मंडावरा ग्राम पंचायत के सोलतपुरा गांव गए थे. यहां पर दुल्हन आरती मीणा के साथ सगाई का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के दौरान वधु पक्ष की तरफ से समाज की परंपरा एवं रीति नीति के तहत दूल्हे पक्ष को दहेज दिया जाता है जिसमें वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष को 11 लाख 101 रुपये भेंट में दिए गए.

इसपर वर पक्ष ने इस राशि में से केवल 101 रुपये ही प्राप्त किए ओर 11 लाख की दी गई नगद राशि को वधु पक्ष को वापस लौटा दिए. इस प्रकार उन्होंने समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की कुरीति के खिलाफ नया संदेश दिया. बृजमोहन मीणा द्वारा सगाई के कार्यक्रम में दी गई धनराशि को लौटाकर समाज को नई प्रेरणा दी है जिसे पूरे समाज को अपनाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.