बूंदी. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं उसके रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक के लिए पूरे प्रदेश को लॉक डाउन किया है, लेकिन बूंदी में सोमवार को लॉक डाउन का असर देखने को नहीं मिला. जिसके चलते मंगलवार को बूंदी में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया. शहर के दर्जनभर इलाकों में पुलिस के जवानों ने नाकेबंदी कर सड़कों पर बैरिकेट्स लगाकर लोगों को लॉक डाउन की पालना करवाई.
बता दें कि जो लोग बिना कारण लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे उनके वाहनों को जप्त कर लिया गया. साथ में चालान भी किया गया यही नहीं जो लोग बिना मास्क के निकले थे उन लोगों को पुलिस ने मास्क भी उपलब्ध करवाएं और मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग में लेने के लिए जागरूक भी किया. बूंदी जिले में हर जगह पर पुलिस के जवानों ने बेरिकेडिंग लगा कर निगरानी रखे हुए हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने भी लॉक डाउन को लेकर बढ़ती जा रही सख्ती पर जायजा रिपोर्ट लिया. जहां हर नाकाबंदी स्थल पर भारी पुलिस बल मास्क और हाथों में गल्फ़स लगा कर तैनात दिखे. साथही आने जाने वाले लोगों को रोक रोक कर उनसे पूछताछ की गई, जो लोग बिना वजह सड़क पर घूम रहे थे उन लोगों को पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया और उनके वाहनों को जब्त कर उनका चालान काटा. पुलिस के लगातार लोगों पर सख्ती और निगरानी के बाद दोपहर होते तक बूंदी की शहर की सड़कें सुनसान हो गई.
पढ़ेंः LOCKDOWN में जलापूर्ति के विशेष इंतजाम, जल भवन में राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष रखेगा नजर
यकीनन पुलिस की सख्ती के बाद ही लॉक डाउन का असर अब लोगों में देखने को मिला है. सुबह से लेकर लगातार पुलिस लोगों पर एक्शन ले रही थी उसी का नतीजा रहा कि दोपहर आने तक शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान हो गई. उधर, शहर में मेडिकल सब्जी मंडी सहित कई आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही, जहां पर इक्का-दुक्का लोग नजर आए.