बूंदी. प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है. वही बूंदी जिला कोरोना वायरस के खतरे से लगातार बाहर है. यहां पर ग्रीन जोन होने के चलते 20 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जिसका सोमवार को दूसरा दिन है.
बता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन शहर वासियों ने इसका उल्लंघन किया, लेकिन सोमवार को शहर में पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया. जिसके चलते जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं शहर में दूसरे दिन लॉकडाउन की पालना भी हुई. शहर की सड़कें सूनी दिखाई दी.
बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि बूंदी जिले में 3 मई तक की अवधि के लिए अनुमति पास श्रेणीं के अनुसार जारी किए जा रहे हैं. व्यवसाय के वाहनों, व्यक्तियों को आवश्यकता होने पर अनुमति पत्र जारी करने के लिए आधा दर्जन अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑनलाइन वेबसाइट एवं राजकॉप सिटीजन ऐप पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर जल्द से जल्द उन्हें निस्तारण किया जाए. जिसस अब शहरवासियों को इधर-उधर अनुमति पत्र लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
नेहरा ने बताया कि जिले के सभी ई मित्रों को राजस्थान सरकार के आदेशों के अनुसार खोल दिया गया है. हालांकि पहले भी इन्हें स्वीकृति दी हुई थी लेकिन किसी प्रकार की कोई भ्रांति नहीं रहे इसको लेकर हमने विस्तृत आदेश जारी कर दिया है. अब ई मित्रों को खोलने से कोई नहीं रोकेगा. वहीं जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सभी समाज के धर्मगुरु की बैठक लेकर उनसे घर में ही त्योहार मनाने की अपील भी की है. समाज गुरुओं ने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया कि समाज कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहेगा.
यह भी पढ़ेंः जयपुरिया अस्पताल को कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड करना अधिकारियों का सोचा समझा षड्यंत्रः कालीचरण सराफ
बता दें कि बूंदी में अब तक 126 कोरोना वायरस के टेस्ट भेजे थे. जिनमें से 107 मरीजों के सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं. इनमें से 16 रिपीट सैंपल भेजे गए हैं. वहीं 19 सैंपल की रिपोर्ट आना पेंडिंग है. अब तक 719881 लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रिनिग भी करवाई जा चुकी है और लगातार स्क्रीनिग का कार्य चल रहा है. बता दें कि बूंदी में एक भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया है.