बूंदी. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नया कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. यह कोविड केयर सेंटर नैनवा के जगजीवन राम छात्रावास में खोला गया है. इस कोविड केयर सेंटर में 80 बेड की सुविधा है. इससे पहले जिले में केवल एक ही कोविड केयर सेंटर था, जो धान मंडी रोड स्थित किसान भवन में चल रहा था. इसमें केवल 40 बेड की ही व्यवस्था थी जो कोरोना के बढ़ते केसों के चलते भर गए.
नए कोविड केयर सेंटर को प्रशासन ने 20 दिनों में बनाकर तैयार कर दिया. नए कोविड केयर सेंटर में सभी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. कोरोना के गंभीर मरीजों को अभी भी कोटा रेफर किया जा रहा है क्योंकि जिले में आईसीयू की सुविधा नहीं है. वहीं कोविड के सामान्य मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ही भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें: कोटा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्टेट क्वॉरेंटाइन लागू
कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रशासन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले कोविड सेंटर में जगह नहीं होने पर अब दूसरे कोविड सेंटर में मरीजों को भर्ती किया जाएगा. इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. प्रशासन ने कई लोगों को होम आइसोलेट भी किया हुआ है. बूंदी में कोरोना के 251 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1 की मौत हो चुकी है और 84 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 165 है. हालांकि प्रशासन द्वारा बूंदी में कई मरीजों को घरों में ही होम आइसोलेट किया गया है और उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.