ETV Bharat / state

देई के श्याम मंदिर में होगी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, जया किशोरी जी करेंगी भागवत कथा

बूंदी जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र के देई कस्बे में श्री श्याम मंदिर में 8 दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का गुरूवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आगाज हो रहा है. 8 दिवसीय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी जी भागवत कथा का वाचन करेंगी.

bundi news, बूंदी न्यूज , बाबा खाटूश्याम मंदिर, Baba Khatushyam Temple
श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:24 AM IST

बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र के देऊ कस्बे के बांसी रोड पर बाबा खाटूश्याम मंदिर पर मूर्ति और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य कलश यात्रा के साथ आगाज हो रहा है. श्याम परिवार देई के सदस्य कैलाश साहू ने बताया, कि शोभायात्रा सुबह 8 बजे कृषि उपजमंडी से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, मेन मार्केट, सदर बाजार, चारभुजा चौक, लोहड़ी चौहटी, घास का दरवाजा, बूंदी रोड, विवेकानन्द सर्किल, बांसी रोड होते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगी.

श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

शोभायात्रा में 2100 कलश लिए महिलाएं, 21 घोड़ियां, 5 हाथी, सेमारी राजस्थान बैण्ड, भटिण्डा मस्क बैण्ड, 5 डीजे शामिल होंगे.

इस दौरान बाबा बनखंडीदास महाराज और हिमाचल के संत राममोहनदास रामायणी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका जया किशोरी श्रीमदभागवत कथा का वाचन करेंगी. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई.

पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: 9 फरवरी के बाद सर्दी बढ़ने के आसार, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव

महोत्सव 6 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा. इसके तहत 6 फरवरी से 12 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जया किशोरी भागवत कथा का वाचन करेंगी. 6 फरवरी से 8 फरवरी तक रात 7 बजे से पंडित अनिरुद्ध नानी बाई रो मायरो और 9 फरवरी से 11 फरवरी तक रात 7 बजे से बाबा चित्र विचित्र महाराज भक्तमाल कथा सुनाएंगे. 13 फरवरी को बाबा की नगर भ्रमण शोभायात्रा निकलेगी. उसके बाद मूर्ति प्रतिष्ठा और प्रसादी वितरण होगा.

बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र के देऊ कस्बे के बांसी रोड पर बाबा खाटूश्याम मंदिर पर मूर्ति और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य कलश यात्रा के साथ आगाज हो रहा है. श्याम परिवार देई के सदस्य कैलाश साहू ने बताया, कि शोभायात्रा सुबह 8 बजे कृषि उपजमंडी से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, मेन मार्केट, सदर बाजार, चारभुजा चौक, लोहड़ी चौहटी, घास का दरवाजा, बूंदी रोड, विवेकानन्द सर्किल, बांसी रोड होते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगी.

श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

शोभायात्रा में 2100 कलश लिए महिलाएं, 21 घोड़ियां, 5 हाथी, सेमारी राजस्थान बैण्ड, भटिण्डा मस्क बैण्ड, 5 डीजे शामिल होंगे.

इस दौरान बाबा बनखंडीदास महाराज और हिमाचल के संत राममोहनदास रामायणी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका जया किशोरी श्रीमदभागवत कथा का वाचन करेंगी. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई.

पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: 9 फरवरी के बाद सर्दी बढ़ने के आसार, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव

महोत्सव 6 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा. इसके तहत 6 फरवरी से 12 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जया किशोरी भागवत कथा का वाचन करेंगी. 6 फरवरी से 8 फरवरी तक रात 7 बजे से पंडित अनिरुद्ध नानी बाई रो मायरो और 9 फरवरी से 11 फरवरी तक रात 7 बजे से बाबा चित्र विचित्र महाराज भक्तमाल कथा सुनाएंगे. 13 फरवरी को बाबा की नगर भ्रमण शोभायात्रा निकलेगी. उसके बाद मूर्ति प्रतिष्ठा और प्रसादी वितरण होगा.

Intro: बूंदी जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र के देई कस्बे मे नव निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर मे 8दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज भव्य कलश यात्रा के साथ होगा आगाज। वही 8 दिवसीय कार्यक्रम मे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी जी करेगी भागवत कथा का वाचन । रोजाना 12, बजे से 4बजे तक चलेगी भागवत कथा।Body:कस्बे के बांसी रोड पर बाबा खाटूश्याम मंदिर पर मूर्ति एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य कलश यात्रा के साथ आगाज होगा। श्याम परिवार देई के सदस्य कैलाश साहू ने बताया कि शोभायात्रा प्रात: आठ बजे कृषि उपजमंडी से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, मेन मार्केट, सदर बाजार, चारभुजा चौक, लोहडी चौहटी, घास का दरवाजा, बूंदी रोड, विवेकानन्द सर्किल, बांसी रोड होते हुए श्याम मंदिर पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में 2100 कलश लिए महिलाएं, 21 घोडियां, पांच हाथी, सेमारी राजस्थान बैण्ड, भटिण्डा मस्क बैण्ड, पांच डीजे शामिल होंगे। इस दौरान बाबा बनखंडीदास महाराज व हिमाचल के संत राममोहनदास रामायणी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका जया किशोरी श्रीमदभागवत कथा का वाचन करेंगी । कार्यक्रम की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई।

विजवल - कथा के लिय बना विशाल पांडाल ओर स्वागत द्धारConclusion:यह होगा कार्यक्रम
महोत्सव 6 फ रवरी से 13 फ रवरी तक आयोजित होगा। इसके तहत 6 फ रवरी से 12 फरवरी तक दोपहर 12बजे से शाम 4बजे तक जया किशोरी भागवत कथा का वाचन करेंगी। छह फ रवरी से आठ फ रवरी तक रात सात बजे से पंडित अनिरुद्ध नानी बाई रो मायरो और नौ फ रवरी से ग्यारह फ रवरी तक रात सात बजे से बाबा चित्र विचित्र महाराज भक्तमाल कथा सुनाएंगे। 13 फरवरी को बाबा की नगर भ्रमण शोभायात्रा निकलेगी। उसके बाद मूर्ति प्रतिष्ठा व प्रसादी वितरण होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.