ETV Bharat / state

बूंदी: उपखंड अधिकारी की सरकारी गाड़ी पर पत्थराव, खनन माफिया छुड़ा ले गए 2 जेसीबी - Mining Mafia Bundi

बूंदी में नैनवां उपखंड के दुगारी तालाब में अवैध खनन (Illegal mining) की सूचना पर मौंके पर गये उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) ओर तहसीलदार (Tehsildar) की गाड़ी पर अवैध खनन कर्ताओं (illegal miners) ने पत्थराव कर दिया और पकड़ी गई दो जेसीबी मशीनों को छुड़ा कर भगा ले गए.

खनन माफिया बूंदी, नैनवां उपखंड, Illegal mining, Subdivision Officer, Stone pelted on subdivision officers car in Bundi
बूंदी में उपखंड अधिकारी की सरकारी गाड़ी पर किया पत्थराव
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:04 PM IST

बूंदी. नैनवां उपखंड क्षेत्र में लगातार दुगारी तालाब में अवैध खनन (Illegal mining) जोरों पर है. जिसकी शिकायतों के चलते नैनवां उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) और तहसीलदार (Tehsildar) मौके पर पहुंचे. जहां तालाब में दो जेसीबी मशीनों और करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टर-ट्रॉली द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था.

मौके पर उपखंड अधिकारी को देखकर अवैध खनन में लगे लोग भागने लगे. उपखंड अधिकारी ने पीछा कर एक जेसीबी मशीन को तालाब में ही पकड़ लिया और दूसरे वाहनों का पीछा करते हुए दूसरी जेसीबी को भी कुम्हारिया गांव के पास पकड़ लिया. लेकिन वापस आते समय एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने सरकारी गाड़ी पर पत्थराव कर हमला कर दिया और जेसीबी मशीनों को छुड़ा कर फरार हो गए.

बूंदी में उपखंड अधिकारी की सरकारी गाड़ी पर किया पत्थराव

पढ़ें : जयपुर में गजब की चोरी, 1 साल से सेल्समैन ने जूतों में छुपा कर चोरी कर ली 60 लाख की चांदी की ज्वेलरी

जिस पर उपखंड अधिकारी ने हमले की सूचना नैनवां पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया पत्थराव कर दोनों जेसीबी छुड़ा ले गये. जिस पर उपखंड अधिकारी ने नैनवां थाने (nainwa sho) में तीन नामजद ओर करीब एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट का प्रयास करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और पत्थरबाजी कर प्राणघातक हमला करने के मामले में मामला दर्ज कराया. और कानूनी कार्यवाही की रिपोर्ट नैनवां एसएचओ (nainwa sho) को सौंपी.

बूंदी. नैनवां उपखंड क्षेत्र में लगातार दुगारी तालाब में अवैध खनन (Illegal mining) जोरों पर है. जिसकी शिकायतों के चलते नैनवां उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) और तहसीलदार (Tehsildar) मौके पर पहुंचे. जहां तालाब में दो जेसीबी मशीनों और करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टर-ट्रॉली द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था.

मौके पर उपखंड अधिकारी को देखकर अवैध खनन में लगे लोग भागने लगे. उपखंड अधिकारी ने पीछा कर एक जेसीबी मशीन को तालाब में ही पकड़ लिया और दूसरे वाहनों का पीछा करते हुए दूसरी जेसीबी को भी कुम्हारिया गांव के पास पकड़ लिया. लेकिन वापस आते समय एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने सरकारी गाड़ी पर पत्थराव कर हमला कर दिया और जेसीबी मशीनों को छुड़ा कर फरार हो गए.

बूंदी में उपखंड अधिकारी की सरकारी गाड़ी पर किया पत्थराव

पढ़ें : जयपुर में गजब की चोरी, 1 साल से सेल्समैन ने जूतों में छुपा कर चोरी कर ली 60 लाख की चांदी की ज्वेलरी

जिस पर उपखंड अधिकारी ने हमले की सूचना नैनवां पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया पत्थराव कर दोनों जेसीबी छुड़ा ले गये. जिस पर उपखंड अधिकारी ने नैनवां थाने (nainwa sho) में तीन नामजद ओर करीब एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट का प्रयास करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और पत्थरबाजी कर प्राणघातक हमला करने के मामले में मामला दर्ज कराया. और कानूनी कार्यवाही की रिपोर्ट नैनवां एसएचओ (nainwa sho) को सौंपी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.