बूंदी. प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ टिड्डियों का लगातार अटैक हो रहा है. बूंदी में 2 सप्ताह पूर्व भी टिड्डी दल का अटैक होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. एक बार फिर जिले में टिड्डी दल ने अटैक कर दिया. अटैक होने के साथ ही लोगों में भय बन गया और शहर के 3 किलोमीटर के एरिया में टिड्डी दल करीब एक घंटे तक साया बनकर आसमान में उड़ता रहा.
वहीं, जिला प्रशासन टिड्डियों को लेकर अलर्ट मोड पर दिखा. शहर के टिड्डी ग्रस्त इलाकों में नगर परिषद की दमकल के माध्यम से सायरन बजाया गया और कई लोगों ने अपनी छतों पर आतिशबाजी की. टिड्डी दल को शहर से भगाने को लेकर लोग एकजुट होते हुए नजर आए. वहीं, एक घंटे के बाद टिड्डी दल शहर से तालेड़ा और बूंदी के बरड़ क्षेत्र की तरफ बढ़ता हुआ नजर आया है.
पढ़ें- जालोर: टिड्डियों का एक दल सराणा और मोहिवाड़ा पहुंचा, किसानों की बढ़ी चिंता
बता दें कि एक दिन पहले जिले के हिंडोली कस्बे में ये टिड्डी दल पहुंचा था. देर रात टिड्डी दल ने हजारों की तादाद में पेड़ों को नष्ट करने का काम किया था. यहां कृषि विभाग के अधिकारियों ने इन टिड्डियों को नष्ट करने के लिए केमिकल का छिड़काव भी किया, लेकिन टिड्डी इतनी तादाद में थी कि वह पूरी नष्ट नहीं हो पाई. जैसे दोपहर हुई तो टिड्डियों ने बूंदी शहर की तरफ रुख किया. शहर में एक घंटे तक टिड्डियों ने कई पेड़ों पर अटैक किया. जो पेड़ हरे हुआ करते थे, वो टिड्डी अटैक के कारण लाल पड़ गए हैं.
पढ़ें- पाली: जैतारण में टिड्डी हमले से फसल खराब, किसानों ने की मुआवजे की मांग
इस पर बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि टिड्डी दल को लेकर पहले से ही कृषि विभाग सतर्क है और बूंदी टिड्डी दल कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिस जगह भी देर रात टिड्डी रुकेगी, वहां पर केमिकल का छिड़काव करने का काम किया जाएगा. पहले भी टिड्डी दल का अटैक हुआ था. जहां पर टिड्डी दल को नष्ट करने का काम किया गया था.