केशवरायपाटन (बूंदी). चंबल नदी में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई है. घटना देईखेड़ा थाना क्षेत्र के घाट का बराना गांव की है. तनु अपने ताऊ की लड़की के साथ चंबल नदी में नहाने गई थी. नहाते हुए वह नदी की गहराई में चली गई और डूब गई. तनु को डूबता देख उसकी बहन ने मदद के लिए आवाज लगाई. जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.
लोगों ने बालिका को नदी से निकाला, जिसके बाद उसको पास के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय भी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. 12 साल की तनु रविवार शाम को ही अपने ताऊ-ताई के पास आई थी और उसके पिता केशवरायपाटन में सब्जी बेचते हैं.
पढ़ें: सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
दो दिन पहले एक और लड़की की हो चुकी है डूबने से मौत...
13 जून को बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र डोलर गांव में सुनीता अपनी चचेरी बहनों के साथ चंबल नदी में रोज की तरह नहाने गई थी. नदी को पार करने के लिए एक छोर से दूसरे छोर की ओर जा रही थी. इस दौरान लौटते समय वह गहरे पानी में डूबने गई. सुनीता को डूबता देख बहनों ने भी नदी में छलांग लगा दी थी.
लेकिन दोनों बहनें भी नदी में डूबने लगीं तो किनारे पर कपड़े धो रही उनकी सहेली ने मदद के लिए आवाज लगाई. जिसके बाद पास ही में नहा रहे चंबल घड़ियाल चौकी के वनकर्मी दौड़े और उन्होंने दोनों बहनों को बाहर निकाल लिया था, लेकिन सुनीता को बचाया नहीं जा सका. मृतक छात्रा बीए सेकंड ईयर में थी.