केशवरायपाटन (बूंदी). केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के विनायका गांव में शनिवार दोपहर को खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे आधा दर्जन किसानों की पचास बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई.
गौरतलब है कि दोपहर को अचानक खेतों में लगी आग से किसान भंवरलाल मीणा, ओम प्रकाश मीणा, पन्नालाल मीणा और नंदकिशोर बैरवा की 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
पढ़ेंः बारांः गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघा की फसल जलकर राख
सूचना पर केशवरायपाटन पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. आग इतनी भयानक थी कि एक दमकल से काबू नहीं पाया गया. तो दूसरी दमकल मंगवाई गई और गांव के टैंकरों की भी मदद ली गई. जिससे करीब दो घंटे की मशक्कत से काबू पाया गया. वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है.