ETV Bharat / state

फसल की नीलामी नहीं होने से किसान परेशान...प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - फसल

बूंदी कृषि मंडी में नीलामी नहीं होने से परेशान किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया. और जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि हमारी फसल खुले में रखी है. ऐसे में बरसात के कारण खराबे की संभावना बनी हुई है.

प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 5:03 PM IST

बूंदी. जिला कृषि मंडी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक विवाद खत्म होता है तो दूसरा विवाद सामने आ जाता है. पहले ट्रक यूनियन हड़ताल और अब मंडी व्यापारियों द्वारा नीलामी पर रोक. विवाद से परेशान किसान आज भड़क गए और कृषि मंडी के गेट और मंडी सचिव के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.

किसानों का कहना है कि दो दिनों से फसल बेचने के लिए मंडी में परेशान हो रहे हैं. लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां खुले आसमान में गेहूं रखा है. ऐसे में बरसात के कारण खराबे की संभावना बनी हुई है. मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कहना है कि सभी से बात करके जल्द ही विवाद सुलझा लिया जाएगा और जल्द ही तुलाई शुरू हो जाएगी।

फसल की नीलामी नहीं होने से किसान परेशान

दरअसल हाल ही में मंडी में जिंसों के परिवहन में ओवरलोड ट्रैक्टर के उपयोग से नाराज ट्रक यूनियन ने हड़ताल कर दी थी. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हड़ताल खत्म करवाई. इस बात से नाराज कुछ व्यापारियों ने नीलामी बंद कर दी. दरअसल ओवरलोड काम नहीं होने से व्यापारी मोटी कमाई नहीं कर सकेंगे. अपनी जेब पर कैंची चलने के डर से व्यापारियों ने विवाद खड़ा करते हुए नीलामी को शुरू होने नहीं दिया।

बूंदी. जिला कृषि मंडी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक विवाद खत्म होता है तो दूसरा विवाद सामने आ जाता है. पहले ट्रक यूनियन हड़ताल और अब मंडी व्यापारियों द्वारा नीलामी पर रोक. विवाद से परेशान किसान आज भड़क गए और कृषि मंडी के गेट और मंडी सचिव के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.

किसानों का कहना है कि दो दिनों से फसल बेचने के लिए मंडी में परेशान हो रहे हैं. लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां खुले आसमान में गेहूं रखा है. ऐसे में बरसात के कारण खराबे की संभावना बनी हुई है. मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कहना है कि सभी से बात करके जल्द ही विवाद सुलझा लिया जाएगा और जल्द ही तुलाई शुरू हो जाएगी।

फसल की नीलामी नहीं होने से किसान परेशान

दरअसल हाल ही में मंडी में जिंसों के परिवहन में ओवरलोड ट्रैक्टर के उपयोग से नाराज ट्रक यूनियन ने हड़ताल कर दी थी. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हड़ताल खत्म करवाई. इस बात से नाराज कुछ व्यापारियों ने नीलामी बंद कर दी. दरअसल ओवरलोड काम नहीं होने से व्यापारी मोटी कमाई नहीं कर सकेंगे. अपनी जेब पर कैंची चलने के डर से व्यापारियों ने विवाद खड़ा करते हुए नीलामी को शुरू होने नहीं दिया।

Intro:बूंदी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां कल मंडी में जिंसों के परिवहन में अवैध एवं ऑवरलोड ट्रेक्टरो का उपयोग होने से नाराज ट्रक यूनियन ने हड़ताल कर दी थी जहां प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के बाद ट्रक यूनियन को मनाया तो हड़ताल समाप्त हुई अब प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की बात कही तो मंडी के व्यापारियों की जेबो पर कैंची चलने की डर से आज बूंदी कृषि मंडी में व्यापारियों ने नीलामी बंद कर दी जिससे मंडी में आढ़तियों एवं किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया और नीलामी अचानक क्यों बंद की इसको लेकर किसान अधिकारीयों को कोसने लगे। 




Body:वर्तमान में बूंदी कृषि मंडी में रोज 10 से 20 हजार बोरिया रोज आ रही है ऐसे में पिछले तीनो से बम्पर बोरियां की आवक होना जारी है किसानों का हुझुम अब खेतो से मंडी में जमा हो गया है नया गेंहू नई फसल से किसानो को अच्छे मुनाफे की उम्मीद है लेकिन कल भी विवाद हुआ तो आधी अधूरी नीलामी एवं तुलाई हुई आज सुबह से व्यापारियों ने अपनी मन मर्जी करके नीलामी को शुरू होने नहीं दिया और एक भी व्यापारी नीलामी करने के लिए जिंसों के ढेर पर नहीं गए तो किसान भड़क गए और उन्होंने ने कृषि मंडी के गेट एवं मंडी सचिव के दफ्तर के बाहर हंगामा कर दिया और जमकर व्यापारियों एवं मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 




Conclusion:
किसानों का कहना है की हम हमारी फसल मंडी में लेकर आये है लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है मंडी में रोज हजारो किसान आ रहे है और उनके ढेर जमा हो रहे है मंडी गेंहू से कछा कच भरी हुई है हम भूखे प्यासे है ,मौसम की मार है , जींस खुले आसमान में है ऐसे में कभी बारिश से जींस ख़राब हो सकती है। दो दिनों से मंडी में माल का इंतजार कर रहे है और किसान कह रहे है की माल रोज बड़ रहा है ऐसे में प्रति क्विंटल 1800 रूपये प्रति से नीचे हम हमारे माल को नहीं बेचेंगे। 

बाईट - राम मीना ,किसान
बाईट - हरीश शंकर , किसान
बाईट - रमेश , किसान

वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन कुमार का कहना है की ट्रक यूनियन का विवाद हुआ था जिसको हमने सुलझाया लेकिन फिर से मंडी में विवाद हुआ तो व्यापारी नाराज है ऐसे में सभी से बात कर रहे हैं और जल्द तुलाई शुरू हो जाएगी। कही लापरवाही नहीं रहेगी। 

बाईट - मोहनकुमार , अतिरिक्त जिला कलेक्टर ,बूंदी

आखिर क्या है विवाद 

जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर ट्रॉली कृषि कार्य में ही उपयोग होती है और परिवहन विभाग से नियमनुसार माल की सीमा ट्रॉली में भरी जा सकती है लेकिन बूंदी कृषि मंडी में कुछ व्यापारी अवैध एवं अवोरलोड ट्रॉलियों को भरकर माल की सफ्लाई कर रहे है जिससे ट्रक यूनियन के ट्रक उपयोग में नहीं होने से ट्रक यूनियन से जुड़े परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। इस विवाद पर ट्रक यूनियन ने राजस्थान हाईकोर्ट में भी मामला जीता हुआ है की तय सीमा में ही ट्रॉली में भरा जायेगा और अधिक सीमा का उपयोग ट्रक में होगा। कल ट्रक यूनियन ने हड़ताल की तो प्रशासन ने कड़े नियम में कार्रवाई का आश्वासन यूनियन को दिया जहां कुछ व्यापारियों को यह बात नागवार साबित हुई तो उन्होंने ने अधिक मुनाफा वाले अवैध ट्रेक्टरो का बंद किया जाने का मोठे रूप से विरोध किया और आज नीलामी बंद कर दी। प्रशासन ट्रॉली में अवोरलोड कार्य नहीं करने देगा तो व्यापारी मोटी कमाई नहीं कर सकेंगे तो व्यापारी के पैर नहीं कटे इस लिए व्यापारियों ने अपनी मन मर्जी के मुताबिक यह विवाद खड़ा किया इस विवाद में केवल किसान पीस रहा है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.