ETV Bharat / state

बूंदी: विद्युत विभाग के हेल्पर की करंट लगने से मौत

केशवरायपाटन थाना इलाके के सुनगर पंचायत के निमोठा गांव में दोपहर को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक युवक विद्युतकर्मियों के साथ हेल्पर का काम किया करता था. मंगलवार को भी कृषि कनेक्शनों की रीडिंग के लिए गया था. इस दौरान एक खेत में करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:51 PM IST

Death due to electric shock in field, Death of electric helper
विद्युत विभाग के हेल्पर की करंट लगने से मौत

केशवरायपाटन(बूंदी). केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के निमोठा गांव में मंगलवार दोपहर को करंट लगने से विद्युत विभाग के हेल्पर की मौत हो गई. ग्रामीणों और विद्युत विभाग ने इस मामले में अलग-अलग बयान दिए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक माधोराजपुरा निवासी हरिओम नागर (35) विद्युत कर्मियों के साथ हेल्पर का काम किया करता था, जो मंगलवार को भी फीडर इंचार्ज धर्मराज के साथ रीडिंग निकाल रहा था.

इस दौरान कृषि कनेक्शन की रीडिंग लेते समय उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, इस मामले में कनिष्ठ अभियंता मनीष सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक युवक पहले हेल्पर का काम किया करता था. मंगलवार को निमोठा गांव में ऑल टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों की शिकायत थी. जिस पर विद्युतकर्मी को भेजा था. इस दौरान हादसा हो गया.

पढ़ें- बाड़मेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

जिसे राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय केशवरायपाटन लेकर आए. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. गांव में युवक की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं, मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

पहले भी हो चुकी है हेल्परों की मौत

गरीब तबके के लोग दो पैसे कमाने के लिहाज से अपनी जान जोखिम में डाल लाइनों पर काम करते हैं. लेकिन जब बात उनकी जान पर आए तो विभाग हाथ खड़े कर लेता है. उपखंड क्षेत्र में ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन आज तक ऐसे मामलों में किसी जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं हुई.

केशवरायपाटन(बूंदी). केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के निमोठा गांव में मंगलवार दोपहर को करंट लगने से विद्युत विभाग के हेल्पर की मौत हो गई. ग्रामीणों और विद्युत विभाग ने इस मामले में अलग-अलग बयान दिए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक माधोराजपुरा निवासी हरिओम नागर (35) विद्युत कर्मियों के साथ हेल्पर का काम किया करता था, जो मंगलवार को भी फीडर इंचार्ज धर्मराज के साथ रीडिंग निकाल रहा था.

इस दौरान कृषि कनेक्शन की रीडिंग लेते समय उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, इस मामले में कनिष्ठ अभियंता मनीष सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक युवक पहले हेल्पर का काम किया करता था. मंगलवार को निमोठा गांव में ऑल टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों की शिकायत थी. जिस पर विद्युतकर्मी को भेजा था. इस दौरान हादसा हो गया.

पढ़ें- बाड़मेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

जिसे राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय केशवरायपाटन लेकर आए. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. गांव में युवक की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं, मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

पहले भी हो चुकी है हेल्परों की मौत

गरीब तबके के लोग दो पैसे कमाने के लिहाज से अपनी जान जोखिम में डाल लाइनों पर काम करते हैं. लेकिन जब बात उनकी जान पर आए तो विभाग हाथ खड़े कर लेता है. उपखंड क्षेत्र में ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन आज तक ऐसे मामलों में किसी जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.