ETV Bharat / state

बूंदी में देश का पहला सिस्टिक हायग्रोमा का सफल ऑपरेशन, दुनियाभर में आठवां केस - राजस्थान हिंदी समाचार

भारत में सिस्टिक हायग्रोमा का पहला ऑपरेशन हुआ है. वो भी बूंदी के डॉक्टर अनिल सैनी ने सफल करके इतिहास रचा है. सरकारी अस्पताल के सर्जन सैनी ने 2 साल की बच्ची खुशी के हाथ में सिस्टिक हायग्रोमा का ऑपरेशन किया. बता दें कि दुनिया में इस तरह के अब तक सात ऑपरेशन ही रिकॉर्डेड है और देश में पहला ऐसा ऑपरेशन जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अनिल सैनी ने किया है. दुनिया में यह आठवां केस बूंदी में दर्ज किया गया है.

cystic hygroma, cystic hygroma Operation in bundi
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 8:43 PM IST

बूंदी. सर्जन अनिल सैनी ने एक बार फिर इतिहास रचा है. जहां एक बच्ची के हाथ में 16.50 बाई 9.50 सेंटीमीटर साइज की गांठ को सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला है. डॉक्टर अनिल सैनी का कहना है कि दुनिया में ऐसे 7 केस है. जिनमें से हिंदुस्तान का यह पहला केस है यानी 8 वां केस बूंदी में हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्ची को यह जन्म से ही गांठ थी. जिसको डॉक्टर ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया.

बता दें कि बूंदी के सरकारी अस्पताल के सर्जन ने 2 साल की बच्ची खुशी के हाथ में सिस्टक हायग्रोमा का ऑपरेशन किया. दुनिया में इस तरह के अब तक सात ऑपरेशन ही रिकॉर्डेड है और देश में पहला ऐसा ऑपरेशन जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अनिल सैनी ने सफल करके दिखाया है. दरअसल, सिस्टिक हायग्रोमा एक गांठ होती है और हाथ में सिस्टिक हायग्रोमा दुर्लभ है.

बूंदी में देश का पहला सिस्टिक हायग्रोमा का सफल ऑपरेशन

पढ़ें- फेफड़ों ने दे दिया था जवाब...वेंटिलेटर भी हुआ फेल फिर भी बची जान, डॉक्टर बोले- ऐसा पहला मामला

बूंदी के केशवपुरा गांव की 2 साल की बच्ची खुशी के बाएं हाथ की कलाई में कोनी के बीच 16.50 बाई 9.50 सेंटीमीटर साइज की पैदाइश से गांठ थी. 14 अक्टूबर को केशवपुरा के छोटू लाल ने 2 साल की बच्ची खुशी को अस्पताल दिखाने के लिए आए थे. यहां पर सोनोग्राफी एवं अन्य जांच में पाया गया की बालिका को गांठ है और कठिन सिस्टिक हायग्रोमा है. इस पर डॉ. अनिल सैनी ने जिला अस्पताल में ही ऑपरेट करने की ठानी और अस्पताल में ऑपरेशन करना शुरू किया.

यहां पर बालिका को ब्लड चढ़ाया गया. हाथों की रक्त नलिका, नर्सों, नर्व टेंडन को बचाते हुए सफल ऑपरेशन किया. जो करीब 1 घंटे तक चला. ऑपरेशन कर निकाली गई गांठ को बायोप्सी के लिए जयपुर भेजा गया था. वहां से सिस्टिक हायग्रोमा कंफर्म हो गया. ऑपरेशन में डॉक्टर अनिल सैनी के साथ एस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल गुप्ता, डॉक्टर योगेश शर्मा, नर्सिंग असिस्टेंट उमारानी, मुकेश शामिल थे. ऑपरेशन के बाद बालिका पूरी तरीके से स्वस्थ है.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से बच्ची के हाथ में बड़ी गांठ थी. जिसको बूंदी के सर्जन अनिल सैनी और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया और बच्ची को नया जीवनदान दिया. डॉक्टर अनिल सैनी का कहना है कि सिस्टिक हाय ग्रोमा बीमारी व गांठ गर्दन व गले, खाक एवं चेस्ट पर होती है. लेकिन हाथ पर इस तरीके की 16.50 बाई 9.50 सेंटीमीटर वाली गांठ थी. जिसे सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके बाहर निकाल दिया. वहीं बालिका के सफल ऑपरेशन के बाद परिवार जन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने डॉक्टर एंड उनकी टीम को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें- कोटा में 13 दिन के जुड़वा नवजात की दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों का दावा- देश में पहला मामला

वहीं डॉ. अनिल सैनी बताते हैं कि ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार भी मानते हैं कि यह दुर्लभ केस है. जिसमें हाथ में इस तरह की बीमारी पाई गई. यह एक भी देश में रजिस्टर्ड नहीं की गई है. डॉक्टर सैनी ने बताया कि केस को इंटरनेशनल जनरल ऑफ सर्जरी एंड इंडियन जनरल ऑफ सर्जरी में रिपोर्टिंग की के लिए भेजेंगे. बता दें कि डॉक्टर सैनी इससे पहले भी एक मरीज का ऑपरेशन कर पेट से लोहे की 116 बड़ी किले निकाल चुके हैं.

बूंदी. सर्जन अनिल सैनी ने एक बार फिर इतिहास रचा है. जहां एक बच्ची के हाथ में 16.50 बाई 9.50 सेंटीमीटर साइज की गांठ को सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला है. डॉक्टर अनिल सैनी का कहना है कि दुनिया में ऐसे 7 केस है. जिनमें से हिंदुस्तान का यह पहला केस है यानी 8 वां केस बूंदी में हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्ची को यह जन्म से ही गांठ थी. जिसको डॉक्टर ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया.

बता दें कि बूंदी के सरकारी अस्पताल के सर्जन ने 2 साल की बच्ची खुशी के हाथ में सिस्टक हायग्रोमा का ऑपरेशन किया. दुनिया में इस तरह के अब तक सात ऑपरेशन ही रिकॉर्डेड है और देश में पहला ऐसा ऑपरेशन जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अनिल सैनी ने सफल करके दिखाया है. दरअसल, सिस्टिक हायग्रोमा एक गांठ होती है और हाथ में सिस्टिक हायग्रोमा दुर्लभ है.

बूंदी में देश का पहला सिस्टिक हायग्रोमा का सफल ऑपरेशन

पढ़ें- फेफड़ों ने दे दिया था जवाब...वेंटिलेटर भी हुआ फेल फिर भी बची जान, डॉक्टर बोले- ऐसा पहला मामला

बूंदी के केशवपुरा गांव की 2 साल की बच्ची खुशी के बाएं हाथ की कलाई में कोनी के बीच 16.50 बाई 9.50 सेंटीमीटर साइज की पैदाइश से गांठ थी. 14 अक्टूबर को केशवपुरा के छोटू लाल ने 2 साल की बच्ची खुशी को अस्पताल दिखाने के लिए आए थे. यहां पर सोनोग्राफी एवं अन्य जांच में पाया गया की बालिका को गांठ है और कठिन सिस्टिक हायग्रोमा है. इस पर डॉ. अनिल सैनी ने जिला अस्पताल में ही ऑपरेट करने की ठानी और अस्पताल में ऑपरेशन करना शुरू किया.

यहां पर बालिका को ब्लड चढ़ाया गया. हाथों की रक्त नलिका, नर्सों, नर्व टेंडन को बचाते हुए सफल ऑपरेशन किया. जो करीब 1 घंटे तक चला. ऑपरेशन कर निकाली गई गांठ को बायोप्सी के लिए जयपुर भेजा गया था. वहां से सिस्टिक हायग्रोमा कंफर्म हो गया. ऑपरेशन में डॉक्टर अनिल सैनी के साथ एस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल गुप्ता, डॉक्टर योगेश शर्मा, नर्सिंग असिस्टेंट उमारानी, मुकेश शामिल थे. ऑपरेशन के बाद बालिका पूरी तरीके से स्वस्थ है.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से बच्ची के हाथ में बड़ी गांठ थी. जिसको बूंदी के सर्जन अनिल सैनी और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया और बच्ची को नया जीवनदान दिया. डॉक्टर अनिल सैनी का कहना है कि सिस्टिक हाय ग्रोमा बीमारी व गांठ गर्दन व गले, खाक एवं चेस्ट पर होती है. लेकिन हाथ पर इस तरीके की 16.50 बाई 9.50 सेंटीमीटर वाली गांठ थी. जिसे सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके बाहर निकाल दिया. वहीं बालिका के सफल ऑपरेशन के बाद परिवार जन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने डॉक्टर एंड उनकी टीम को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें- कोटा में 13 दिन के जुड़वा नवजात की दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों का दावा- देश में पहला मामला

वहीं डॉ. अनिल सैनी बताते हैं कि ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार भी मानते हैं कि यह दुर्लभ केस है. जिसमें हाथ में इस तरह की बीमारी पाई गई. यह एक भी देश में रजिस्टर्ड नहीं की गई है. डॉक्टर सैनी ने बताया कि केस को इंटरनेशनल जनरल ऑफ सर्जरी एंड इंडियन जनरल ऑफ सर्जरी में रिपोर्टिंग की के लिए भेजेंगे. बता दें कि डॉक्टर सैनी इससे पहले भी एक मरीज का ऑपरेशन कर पेट से लोहे की 116 बड़ी किले निकाल चुके हैं.

Intro:बूंदी के चिकित्सक अनिल सैनी ने दुनिया में फिर अपना इतिहास रचा है यहां पर बच्ची के हाथ में 16.50 बाई 9. 50 सेंटीमीटर साइज की गांठ को सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला है। डॉक्टर अनिल सैनी का कहना है कि दुनिया में ऐसे 7 केस है जिनमें से हिंदुस्तान का यह पहला केस है यानी 8 वां केस बूंदी में हुआ है । बताया जा रहा है कि बच्ची को यह जन्म से ही गाठ थी जिसको डॉक्टर ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया ।


Body:बूंदी । सरकारी अस्पताल के सर्जन ने 2 साल की बच्ची खुशी के हाथ में सिस्टक हाय ग्रोमा का ऑपरेशन किया है । दुनिया में इस तरह के अब तक सात ऑपरेशन ही रिकॉर्डेड है और देश में पहला ऐसा ऑपरेशन जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अनिल सैनी ने कर दिखाया है । दुनिया मे यह आठवा केस बूंदी में दर्ज किया गया है । दरअसल सिस्टिक हाइग्रोमा एक गांठ होती है ओर हाथ में सिस्टिक हाइग्रोमा दुर्लभ है । बूंदी के केशवपुरा गांव की 2 साल की बच्ची खुशी के बाएं हाथ की कलाई में कोनी के बीच 16. 50 बाई 9.50 सेंटीमीटर साइज की पैदाइश से गाठ थी। 14 अक्टूबर को केशवपुरा के छोटू लाल ने 2 साल की बच्ची खुशी को अस्पताल दिखाने के लिए आए थे। यहां पर सोनोग्राफी एवं अन्य जांच में पाया गया की बालिका को गाठ है ओर कठिन सिस्टिक हाय ग्रोमा है इस पर डॉ अनिल सैनी ने जिला अस्पताल में ही ऑपरेट करने की ठानी ओर अस्पताल में ऑपरेशन करना शुरू किया । यहां पर बालिका को ब्लड चढ़ाया गया। हाथों की रक्त नलिका, नर्सों , नर्व टेंडन को बचाते हुए सफल ऑपरेशन किया जो करीब 1 घंटे तक चला । ऑपरेशन कर निकाली गई गांड को बायोप्सी के लिए जयपुर भेजा गया था वहां से सिस्टिक हाय ग्राम कंफर्म हो गया । ऑपरेशन में डॉक्टर अनिल सैनी के साथ एस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल गुप्ता ,डॉक्टर योगेश शर्मा नर्सिंग असिस्टेंट उमारानी, मुकेश शामिल थे । ऑपरेशन के बाद बालिका पूरी तरीके से स्वस्थ है ।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से बच्ची के हाथ में बड़ी गाठ थी जिसको बूंदी के सर्जन अनिल सैनी और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया और बच्ची को नया जीवनदान दे दिया । डॉक्टर अनिल सैनी का कहना है कि सिस्टिक हाय ग्रोमा बीमारी व गांठ गर्दन व गले ,खाक एवं चेस्ट पर होती है लेकिन हाथ पर इस तरीके की 16.50 बाई 9.50 सेंटीमीटर वाली गाठ थी जिसे सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके बाहर निकाल दिया और बायोप्सी के लिए जयपुर भेज दिया है ।


Conclusion:डॉ अनिल सैनी बताते हैं कि ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनय कुमार भी मानते हैं कि यह दुर्लभ केस है जिसमें हाथ में इस तरह की बीमारी पाई गई । यह एक भी देश में रजिस्टर्ड नहीं की गई है। डॉक्टर सैनी ने बताया कि केस को इंटरनेशनल जनरल ऑफ सर्जरी एंड इंडियन जनरल ऑफ सर्जरी में रिपोर्टिंग की के लिए भेजेंगे । डॉक्टर सैनी इससे पहले भी एक मरीज का ऑपरेशन कर पेट से लोहे की 116 बड़ी किले निकाल चुके हैं । डॉक्टर सैनी ने बताया कि लिम्फेटिक सिस्टम के और एब्नॉर्मल डेवलपमेंट के कारण यह बीमारी हो जाती है । गाठ धीरे-धीरे बड़ी हो जाती है । हाथ बुरी तरह से काम करना बंद हो जाता है और काला पड़ जाता है और इन्फेक्शन होने लगता है । इस बच्ची के छोटी उम्र में गाठ थी । हाथ में गांठ भी और देखते ही देखते उम्र के साथ सेंटीमीटर तक साइज पहुच गयी । फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन करने के बाद बालिका को घर रवाना करवा दिया है और बालिका स्वस्थ है। वही बालिका के सफल ऑपरेशन के बाद परिवार जन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने डॉक्टर एंड उनकी टीम को धन्यवाद दिया है ।

बाईट - अनिल सैनी , सर्जन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.