बूंदी. जिले के नए एसपी शिवराज मीना रविवार को शहर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नागदी बाजार स्थित आराध्य देव राव भाऊ सिंह के मंदिर पर दर्शन किए. उसके बाद एसपी शिवराज मीना ने शहर के विभिन इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कोतवाली और सदर थाना का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान एसपी शिवराज मीना ने जवानों से भी बात की और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. जहां जवानों ने भी एसपी को अपनी समस्याएं बताई मौके पर जवानों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए बूंदी पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा को निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः बूंदीः मृतक भंवर सिंह के शव को भारत लाने की मांग, युवाओं ने खून से विदेश मंत्री को लिखा पत्र
एसपी शिवराज मीना ने कहा कि नवनियुक्त होने के बाद बूंदी में ज्वाइन कर शहर का दौरा किया. वहीं दौरे के दौरान शहर में यातायात की बड़ी परेशानी सामने आई और पार्किंग स्थल नहीं होना अतिक्रमण होना सामने आया. मीना ने बताया, कि जवानों से बात कर उनसे फीडबैक लिया.
मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में लापरवाही नहीं बरते और पूर्ण सजक होकर कार्य करें. निरीक्षण के दौरान मीना ने लंबित प्रकरणों को समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हार्डकोर अपराधियों के बारे में भी थाना प्रभारियों से बात कर उनकी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.