बूंदी. बूंदी में रामनगर निवासी हरजी कंजर की पुलिस हिरासत में मौत ( Man Died in Police Custody ) के मामले में सदर थाना के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारी शौकत खान को भी लाइन हाजिर किया गया है. अब संचित निरीक्षक सत्यनारायण मालव को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने मंगलवार को यह कार्रवाई की. सदर थाने में 31 नए कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों की नियुक्ति की गई है. यहां मारपीट के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन : महापंचायत के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने करौली-हिंडौन मार्ग पर लगाया जाम
बता दें कि सोमवार को हरजी कंजर को सदर थाने के एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया था. इस दौरान हरजी की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हरजी कंजर को पुलिस ने थाने में पीटा था जिससे उसकी की मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मंगलवार को भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस मामले में परिजनों ने एक सरकारी नौकरी और 20 लाख मुआवजे की मांग रखी. प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच की लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए.
यह भी पढ़ें: Top 10 @5 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
5 पुलिसकर्मियों पर FIR
इस मामले में थाना के एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों पर हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए परिजनों ने मांग की थी. इस पर बूंदी एसपी ने परिजनों को एफआईआर दर्ज कर सौंप दी है. इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पुलिस को सट्टे की सूचना मिली थी. जिस पर हरसी को हिरासत पर लिया गया, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने पर मौत हो गई.