बूंदी. जिले में बारिश के बाद पिकनिक स्थल पर्यटकों से गुलजार होना शुरू हो गए हैं . जिले के आधा दर्जन पिकनिक स्थलों पर हाडौती भर के पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. हाडौ़ती का गोवा कहा जाने वाला बरधा बांध अपनी चादर ओढ़े हुए है. करीब 2 फीट पानी की चादर चलने से बरधा बांध पिकनिक स्थल बन गया है. वहीं जिले के भीमलत महादेव झरना , रामेश्वर महादेव, तलवास सहित कई झरनों पर पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां पर पर्यटक पिकनिक मना रहे हैं.
दो दिनों से जारी बरसात से करीब 2 हजार से अधिक पर्यटक यहां पहुच चुके हैं. हालांकि पानी का बहाव अधिक होने के कारण बांध की पाल पर कोई जा नहीं सका, वहीं प्रशासन ने भी जवानों को तैनात किया था जिससे जवानों ने किसी भी पर्यटक को बांध की पाल पर नहीं जाने दिया. ऐसे में पर्यटकों को प्रशासन द्वारा बांध पर उपलब्ध करवाई गई जगह पर ही पिकनिक व पानी का आनंद लेना पड़ा . प्रशासन का कहना है कि जैसे जैसे पानी की धार कम होगी वैसे वैसे बांध की पाल पर जाने दिया जाएगा लेकिन पानी की अधिक होने के चलते किसी भी पर्यटक को पाल पर नहीं जाने दिया जा सकता क्योंकि तेज बहाव के कारण बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढें : राजस्थान में बारिश का दौर जारी...मौसम विभाग ने 16 जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी
वहीं जिले के तलवास झरना भी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है कश्मीर के रूप में तलवास के झरने को जाना जाता है. यहां भी पहाड़ी से झरना शुरू हो जाने के बाद से तलवास महादेव की पहाड़ी पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है और वहां पर लोग पिकनिक मना रहे हैं. पर्यटक इस तलवास के झरने पर पहाड़ी से नीचे कूद कूद कर पानी का आनंद ले रहे हैं. जिले में अन्य बांधों की बात की जाए तो सिंचाई विभाग के मुताबिक बरधा बांध की भराव क्षमता 21 फीट है. ऐसे में 21 फीट 6 इंच बरधा बांध भर चुका है और 2 फीट की चादर चल रही है. चांदा का तालाब 21 फीट के मुकाबले 24 फीट भर चुका है. जैत सागर तालाब 17 फीट के मुकाबले 17.50 भर चुका है. भीमलत 36 फीट के मुकाबले 30 फीट ही भरा है. नारायणपुर बांध 29 फीट की जगह 24 फीट भरा है.
चाकन बांध 17 की जगह 14 फीट तो डाबी 19 फीट केवल 5 फीट भरा है. पाईबालापुरा 25 फीट की जगह 18 फीट, अभयपुरा 26 फीट की क्षमता की जगह 21 फीट भरा है, बूंदी के गोठड़ा का तालाब 24 फीट के मुकाबले 19 फुट भर चुका है, रुणीजा का तालाब 24 फीट के मुकाबले 17 फीट भर चुका है, मछली का तालाब 13 फीट के मुकाबले 7 फीट भर चुका है, पेज की बावड़ी का तालाब 18 फीट के मुकाबले 5 वोट पड़ चुका है . सथूर माता जी का तालाब 12 फीट के मुकाबले 8 फीट भर चुका है . ऐसे में मेंडी के बांध में 8 फीट ,बूंदी का गोठड़ा बांध में 19 फीट , रुणीजा के बांध में 17 फीट पानी का गेज रहा है.