बूंदी. सदर थाना पुलिस ने बीओबी बैंक के कर्मचारी रोहित राजोरिया को दुष्कर्म के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बैंक कर्मचारी को सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट (Bundi Court) में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं.
बूंदी के Bank of Baroda में एक महिला एटीएम बनाने गई थी. वहां पर मौजूद एक कर्मचारी ने महिला को एटीएम बनाने के नाम पर भला फुसलाकर जान पहचान बढ़ाई. इसके बाद बैंक कर्मचारी धीरे-धीरे महिला से मिलने जुलने लगा. महिला थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार बैंक कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म (rape in Bundi) किया. पीड़िता के बार-बार कहने के बावजूद भी आरोपी बैंक कर्मचारी उससे शादी करने के लिए टालमटोल करता रहा. महिला पर डरा धमकाकर किसी को नहीं बताने का दबाव डालते हुए धमकी देता रहा. पीड़िता ने पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस और अपने परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें. Churu: 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, पॉक्सो में मामला दर्ज
आरोपी बैंक कर्मचारी बूंदी के Bank of Baroda में पदस्थापित था. इसके बाद उसका तबादला जयपुर में हो गया. सदर थाना पुलिस आरोपी बैंक कर्मचारी को जयपुर से गिरफ्तार करके बूंदी लाई, जहां पर उसे बूंदी कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी बैंक कर्मचारी को बूंदी कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं.
पीड़िता की ओर से महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस महिला थाने की जांच से संतुष्ट नहीं थी. इसके बाद सदर थाना पुलिस ने प्रकरण की जांच की. जिसके बाद सदर थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने आरोपी बैंक कर्मचारी रोहित राजोरिया को जयपुर से गिरफ्तार किया.