बूंदी. जिले में सोमवार को एयरफोर्स के अधिकारियों ने सेना में करियर निर्माण के लिए सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रेरित किया. एयरफोर्स के अधिकारियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. अधिकारियों ने एयरपोर्ट के बारे में छात्रों की जिज्ञासाओं का भी समाधान करते हुए बताया कि एक साल में दो बार एयर फोर्स में भर्ती के अवसर प्रदान किए जाते हैं.
पढ़ें: नया विवाद : जिस स्कूल ने पुरातात्विक नहर को तोड़कर कब्जा किया, वहीं इंटेक ने कर दिया कार्यक्रम
जूनियर वारंट ऑफिसर ने एयरफोर्स के बारे में जरूरी जानकारी देते हुए बच्चों को टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सेक्शन में प्रवेश के लिए आयु सीमा, प्राप्तांक प्रतिशत, योग्यता और विषय के बारे में बताया. उन्होंने अगर आप में सेना में करियर निर्माण संबंधित योग्यता है तो जरूर एयरफोर्स में अपना करियर चुने.
कार्यक्रम में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर बीएल मीणा ने कहा कि वर्तमान में लड़कियां भी एयरफोर्स से जुड़कर देश की सेवा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्र अपनी क्षमताओं को पहचाने और अपनी झिझक दूर करें. उन्होंने कहा कि एयरफोर्स में निष्पक्षता के साथ सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाता है. इस मौके पर बच्चों ने प्रेरित होकर सवाल पूछे और ऑफिसर्स ने उनके सब सवालों का जवाब दिया.
पढ़ें: वीर सपूतों की याद में 'थार के वीर' कार्यक्रम , शहीद परिवारों को किया सम्मानित
इस मौैके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी ने कहा कि वायुसेना के अधिकारियों द्वारा एयरफोर्स के लिए बताई गई प्रक्रिया और मापदंडों को स्टूूडेंट अच्छी तरह समझे हैं और एयरफोर्स के करियर निर्माण कार्यक्रम से नए उनमें जागरुकता आएगी और करियर बनाने के लिए एयरफोर्स में भी जुड़ेंगे.