बूंदी. जिले के दबलाना क्षेत्र में पिछले दिनों नाबालिग को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबलाना थाना पुलिस ने बुधवार को राजधानी जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के कब्जे से नाबालिग बच्ची को मुक्त करा उसे आश्रय गृह भेज दिया गया. वहीं, आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. दबलाना थाना अधिकारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि बीते 16 सितंबर को नाबालिग की विधवा मां ने दबलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसकी नाबालिग बच्ची 14 सितंबर की शाम को बिना बताए घर से कही निकल गई है. उसे खोजने की तमाम कोशिश की गई. बावजूद इसके उसका कुछ पता नहीं चल सका है.
ऐसे में नाबालिग की मां ने शक के आधार पर महावीर उर्फ जितेंद्र के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी थी. इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छत्रपुरा, देवपुरा, लंकागेट (बूंदी), तालेड़ा, कोटा के हिंडोली देवली, टोक के साथ ही जयपुर में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चला, क्योंकि वो लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
इसे भी पढ़ें - दौसा में मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 500 लोगों से हुई पूछताछ, जानें कैसे हुई आरोपी की शिनाख्त
पुलिस ने आरोपी को तकनीकी सहायता व काफी प्रयास के बाद बुधवार को जयुपर से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को मुक्त कराके उसे बालिका खुला आश्रय गृह भेज दिया गया. वहीं, आरोपी महावीर उर्फ जितेन्द्र (20) को पॉक्सो कोर्ट बूंदी में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.