ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: बूंदी में ग्रामीण छात्र संगठन और एबीवीपी का नामांकन खारिज... विजय जुलूस पर रोक - पीजी कॉलेज बूंदी

बूंदी में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. यहां बूंदी जिले के तीनों महाविद्यालयों में छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच कर ली गई है. जिसमें बूंदी के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय में ग्रामीण छात्र संगठन, एबीवीपी छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने विजय जुलूस पर रोक लगा दी है.

students union election Bundi, बूंदी छात्र संघ चुनाव
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:32 PM IST

बूंदी. छात्रसंघ चुनाव को लेकर तीनों कॉलेजों में राजनीतिक माहौल बनने लगा है. कॉलेजों में अंतिम सूची का प्रकाशन नामांकन दाखिल होने और सत्यापन का काम पूरा हो गया है. पीजी कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन.के जैथवाल ने बताया कि मतदाता सूची में आपत्ति दर्ज करने का संशोधन किया गया है. वहीं 17 रीचर्स वाले वोटरों के नाम जोड़े गए हैं. इसके बाद अंतिम सूची का प्रशासन नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है. कुल 6014 मतदाता रहे हैं।. इनमें से स्नातक के 5248, पीजी कॉलेज के 760 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें से गर्ल्स कॉलेज 1014 डालेगी.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः एसबीपी कॉलेज में NSUI के प्रत्याशी का नामांकन खारिज

उधर, नामांकन पत्र की अंतिम सूची कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी की गई. जिसमें से ग्रामीण छात्र संगठन के अध्यक्ष पद पर नरेंद्र मीणा का नामांकन खारिज कर दिया गया. नरेंद्र मीणा पर आपराधिक मुकदमा होने के चलते प्रशासन द्वारा नामांकन को खारिज किया गया. वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर का भी नामांकन व एडमिशन रद्द कर दिया गया है. राजकीय महाविद्यालय की ओर से कहा गया है कि चंद्रशेखर पीजी कॉलेज के साथ अन्य कॉलेज में नियमित एडमिशन नियमित होने के चलते कॉलेज प्रशासन ने नामांकन खारिज करने के साथ-साथ एडमिशन को भी रद्द कर दिया है.

ग्रामीण छात्र संगठन और एबीवीपी का नामांकन खारिज

ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र की अंतिम सूची चुनाव बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है. जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश मीणा, कैलाश गुर्जर, हनुमान सैनी, टीकम चंद मीणा, वसीम मोहम्मद है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर मिंटू सिंह, जोधराज मेघवाल, अनुषां त्रिवेदी , कविता बैरवा, लियाकत अली है. महासचिव पद पर खानाराम बैरवा, महेंद्र मीणा, वसीम बानो, महेंद्र कुमार सैनी, अजय कुमार सैनी तो संयुक्त सचिव पद पर अजय मालव, मयंक नागर, बंटी मेघवाल, रुपेश कारपेंटर, सैफ अली खान पद की दौड़ में हैं.

डोली कंवर हो सकती है निर्विरोध निर्वाचित
उधर, गर्ल्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पैनल की जानकारी दी गई. जिसमें अध्यक्ष पद पर डोली कंवर का नामांकन दाखिल किया गया. उपाध्यक्ष पद पर कविता मीणा, महासचिव पद पर संतरा मेघवाल, संयुक्त सचिव पद पर ललिता गुर्जर घोषित किया गया है. यहां पर अन्य किसी दल द्वारा पर्चा नहीं दाखिल करने के चलते डोली कंवर की जीत पक्की है. निर्विरोध चुनाव डोली कंवर जीत रही है.

ग्रामीण छात्र संगठन और एनएसयूआई की टक्कर
ग्रामीण छात्र संगठन के नरेंद्र मीणा का नामांकन रद्द होने के बाद ग्रामीण छात्र संगठन ने पैनल में मौजूद सुरेश मीणा को अध्यक्ष पद की घोषणा की है. वहीं एबीवीपी का कोई भी प्रत्याशी सामने नहीं आया है. वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर कैलाश गुर्जर का नाम घोषित किया गया है. यानी ग्रामीण छात्र संगठन एवं एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: जालोर के इस महिला महाविद्यालय का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित

विजय जुलूस पर रोक
उधर, कॉलेज द्वारा सभी छात्र संगठन के पदाधिकारियों को साफ साफ कहा गया है कि विजय जुलूस किसी प्रकार का चुनाव के बाद नहीं निकाला जाएगा. उनका कहना है कि महाविद्यालय का यह चुनाव है. ऐसे में विजय जुलूस किस तरीके से निकाला जा सकता है. उनका कहना है कि लिंगदोह कमेटी के आदेशों के सख्त खिलाफ यह जुलूस होता है. इसलिए सभी पार्टियों के पदाधिकारियों को मना कर दिया गया.

बूंदी. छात्रसंघ चुनाव को लेकर तीनों कॉलेजों में राजनीतिक माहौल बनने लगा है. कॉलेजों में अंतिम सूची का प्रकाशन नामांकन दाखिल होने और सत्यापन का काम पूरा हो गया है. पीजी कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन.के जैथवाल ने बताया कि मतदाता सूची में आपत्ति दर्ज करने का संशोधन किया गया है. वहीं 17 रीचर्स वाले वोटरों के नाम जोड़े गए हैं. इसके बाद अंतिम सूची का प्रशासन नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है. कुल 6014 मतदाता रहे हैं।. इनमें से स्नातक के 5248, पीजी कॉलेज के 760 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें से गर्ल्स कॉलेज 1014 डालेगी.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः एसबीपी कॉलेज में NSUI के प्रत्याशी का नामांकन खारिज

उधर, नामांकन पत्र की अंतिम सूची कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी की गई. जिसमें से ग्रामीण छात्र संगठन के अध्यक्ष पद पर नरेंद्र मीणा का नामांकन खारिज कर दिया गया. नरेंद्र मीणा पर आपराधिक मुकदमा होने के चलते प्रशासन द्वारा नामांकन को खारिज किया गया. वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर का भी नामांकन व एडमिशन रद्द कर दिया गया है. राजकीय महाविद्यालय की ओर से कहा गया है कि चंद्रशेखर पीजी कॉलेज के साथ अन्य कॉलेज में नियमित एडमिशन नियमित होने के चलते कॉलेज प्रशासन ने नामांकन खारिज करने के साथ-साथ एडमिशन को भी रद्द कर दिया है.

ग्रामीण छात्र संगठन और एबीवीपी का नामांकन खारिज

ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र की अंतिम सूची चुनाव बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है. जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश मीणा, कैलाश गुर्जर, हनुमान सैनी, टीकम चंद मीणा, वसीम मोहम्मद है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर मिंटू सिंह, जोधराज मेघवाल, अनुषां त्रिवेदी , कविता बैरवा, लियाकत अली है. महासचिव पद पर खानाराम बैरवा, महेंद्र मीणा, वसीम बानो, महेंद्र कुमार सैनी, अजय कुमार सैनी तो संयुक्त सचिव पद पर अजय मालव, मयंक नागर, बंटी मेघवाल, रुपेश कारपेंटर, सैफ अली खान पद की दौड़ में हैं.

डोली कंवर हो सकती है निर्विरोध निर्वाचित
उधर, गर्ल्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पैनल की जानकारी दी गई. जिसमें अध्यक्ष पद पर डोली कंवर का नामांकन दाखिल किया गया. उपाध्यक्ष पद पर कविता मीणा, महासचिव पद पर संतरा मेघवाल, संयुक्त सचिव पद पर ललिता गुर्जर घोषित किया गया है. यहां पर अन्य किसी दल द्वारा पर्चा नहीं दाखिल करने के चलते डोली कंवर की जीत पक्की है. निर्विरोध चुनाव डोली कंवर जीत रही है.

ग्रामीण छात्र संगठन और एनएसयूआई की टक्कर
ग्रामीण छात्र संगठन के नरेंद्र मीणा का नामांकन रद्द होने के बाद ग्रामीण छात्र संगठन ने पैनल में मौजूद सुरेश मीणा को अध्यक्ष पद की घोषणा की है. वहीं एबीवीपी का कोई भी प्रत्याशी सामने नहीं आया है. वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर कैलाश गुर्जर का नाम घोषित किया गया है. यानी ग्रामीण छात्र संगठन एवं एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: जालोर के इस महिला महाविद्यालय का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित

विजय जुलूस पर रोक
उधर, कॉलेज द्वारा सभी छात्र संगठन के पदाधिकारियों को साफ साफ कहा गया है कि विजय जुलूस किसी प्रकार का चुनाव के बाद नहीं निकाला जाएगा. उनका कहना है कि महाविद्यालय का यह चुनाव है. ऐसे में विजय जुलूस किस तरीके से निकाला जा सकता है. उनका कहना है कि लिंगदोह कमेटी के आदेशों के सख्त खिलाफ यह जुलूस होता है. इसलिए सभी पार्टियों के पदाधिकारियों को मना कर दिया गया.

Intro:बूंदी में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है । यहां बूंदी जिले के तीनों महाविद्यालयों में छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है और कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच कर ली गई है। जिसमें बूंदी के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय मैं ग्रामीण छात्र संगठन, एबीवीपी छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं । साथ ही प्रशासन द्वारा विजय जुलूस पर रोक लगा दी है ।


Body:बूंदी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तीनों कॉलेजों में राजनीतिक माहौल बनने लगा है। कॉलेजों में अंतिम सूची का प्रकाशन नामांकन दाखिल होने एवं सत्यापन का काम पूरा हो गया है। पीजी कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनके जैथवाल ने बताया कि मतदाता सूची में आपत्ति दर्ज करने का संशोधन किया गया है 16 सिटी जारी होने से उन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं वहीं 17 रीचर्स वाले वोटरों के नाम जोड़े गए हैं। इसके बाद अंतिम सूची का प्रशासन नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है कुल 6014 मतदाता रहे हैं। इनमें से स्नातक के 5248 पीजी कॉलेज के 760 मतदाता वोट डालेंगे इसमे से गर्ल्स कॉलेज 1014 डालेगी । उधर आज नामांकन पत्र की अंतिम सूची कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी की गई। जिसमें से ग्रामीण छात्र संगठन के अध्यक्ष पद पर नरेंद्र मीणा का नामांकन खारिज कर दिया गया । यहां पर नरेंद्र मीणा पर आपराधिक मुकदमा होने के चलते प्रशासन द्वारा नामांकन को खारिज किया गया। वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर का भी नामांकन व एडमिशन रद्द कर दिया गया है । यहां पर राजकीय महाविद्यालय की ओर से कहा गया है कि चंद्रशेखर पीजी कॉलेज के साथ अन्य कॉलेज में नियमित एडमिशन नियमित होने के चलते कॉलेज प्रशासन ने नामांकन खारिज करने के साथ-साथ एडमिशन को भी रद्द कर दिया है । ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र की अंतिम सूची चुनाव बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश मीणा, कैलाश गुर्जर, हनुमान सैनी, टीकम चंद मीणा ,वसीम मोहम्मद है । वहीं उपाध्यक्ष पद पर मिंटू सिंह, जोधराज मेघवाल, अनुषां त्रिवेदी , कविता बेरवा, लियाकत अली है। वही महासचिव पद पर खानाराम बेरवा ,महेंद्र मीणा, वसीम बानो, महेंद्र कुमार सैनी, अजय कुमार सैनी । संयुक्त सचिव पद पर अजय मालव, मयंक नागर ,बंटी मेघवाल, रुपेश कारपेंटर ,सैफ अली खान पद की दौड़ में हैं । नैनवा के मारवाड़ा कॉलेज में करीब 651 वोटर छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए । आपको बता दे की कुछ माह पूर्व यह कॉलेज सरकारी किया गया है ।

डोली कंवर हो सकती है निर्विरोध निर्वाचित

उधर गर्ल्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पैनल की जानकारी दी गई । जिसमें अध्यक्ष पद पर डोली कवर का नामांकन दाखिल किया गया। उधर उपाध्यक्ष पद पर कविता मीणा, महासचिव पद पर संतरा मेघवाल, संयुक्त सचिव पद पर ललिता गुर्जर घोषित किया गया है । यहां पर अन्य किसी दल द्वारा पर्चा नहीं दाखिल करने के चलते डोली कंवर की जीत पक्की है यहां निर्विरोध चुनाव डोली कंवर जीत रही है ।



Conclusion:ग्रामीण छात्र संगठन के नरेंद्र मीणा का नामांकन रद्द होने के बाद ग्रामीण छात्र संगठन ने पैनल में मौजूद सुरेश मीणा को अध्यक्ष पद की घोषणा की है । वहीं एबीवीपी का कोई भी प्रत्याशी सामने नहीं आया है । वही एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर कैलाश गुर्जर का नाम घोषित किया गया है। यानी ग्रामीण छात्र संगठन एवं एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है ।

उधर कॉलेज द्वारा सभी छात्र संगठन के पदाधिकारियों को साफ साफ कहा गया है कि विजय जुलूस किसी प्रकार का चुनाव के बाद नहीं निकाला जाएगा । उनका कहना है कि महाविद्यालय का यह चुनाव है ऐसे में विजय जुलूस किस तरीके से निकाला जा सकता है । उनका कहना है कि लिंगदो कमेटी के आदेशों के सख्त खिलाफ यह जुलूस होता है इसलिए सभी पार्टियों के पदाधिकारियों को मना कर दिया गया ।

बाईट - एनके जैथवाल , चुनाव प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.