ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना के 37 नए मामले, कुल आंकड़ा 1,556 पर - कोटा मेडिकल कॉलेज

बूंदी में रविवार को कोरोना के 37 मामले सामने आए. वहीं, बूंदी में आंकड़ा बढ़कर अब 1,556 के करीब पहुंच गया है. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के चलते प्रशासन आमजन से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है. वहीं, जिले में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

बूंदी समाचार, bundi news
बूंदी में कोरोना के 37 नए मामले
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:27 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट की सूची में 37 नए मामले सामने आए. इनको मिलाकर बूंदी में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 1,556 पहुंच गया है. वहीं, 77 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं, जिनको मिलाकर कुल 124 सैंपल प्रक्रियाधीन है.

कोटा मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 11 केशवरायपाटन, 52 वर्षीय महिला वार्ड नंबर 10 केशवरायपाटन, 36 वर्षीय पुरुष दयानंद कॉलोनी बूंदी, 55 वर्षीय पुरुष ब्लॉक बूंदी, 55 वर्षीय पुरुष लाइन पुलिस बूंदी, 61 वर्षीय पुरुष चित्तौड़ रोड चौराहा बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष लाइन पुलिस बूंदी, 48 वर्षीय पुरुष पूजा विहार कॉलोनी बूंदी, 20 वर्षीय युवती धोवड़ा नगर माटुंगा रोड बूंदी, 40 वर्षीय पुरुष अशोक नगर बड़ा नया गांव हिंडोली, 66 वर्षीय पुरुष नागदी बाजार बूंदी, 70 वर्षीय पुरुष तेलीपाड़ा बूंदी, 46 वर्षीय महिला गुड्डा गली सदर बाजार बूंदी, 20 वर्षीय युवक गुड्डा गली सदर बाजार बूंदी में पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ें- बूंदी में कोरोना के 43 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1519

रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. साथ में सभी मरीजों को होम आइसोलेट करवाने के साथ कुछ मरीजों को कोविड सेंटर में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया है.

वहीं, बूंदी जिले में कोरोना वायरस के अब तक 23,500 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 870 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, बूंदी में अभी भी कोरोना वायरस के 650 मामले एक्टिव बने हुए हैं. जिले में अब तक इस बीमारी से 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट की सूची में 37 नए मामले सामने आए. इनको मिलाकर बूंदी में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 1,556 पहुंच गया है. वहीं, 77 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं, जिनको मिलाकर कुल 124 सैंपल प्रक्रियाधीन है.

कोटा मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 11 केशवरायपाटन, 52 वर्षीय महिला वार्ड नंबर 10 केशवरायपाटन, 36 वर्षीय पुरुष दयानंद कॉलोनी बूंदी, 55 वर्षीय पुरुष ब्लॉक बूंदी, 55 वर्षीय पुरुष लाइन पुलिस बूंदी, 61 वर्षीय पुरुष चित्तौड़ रोड चौराहा बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष लाइन पुलिस बूंदी, 48 वर्षीय पुरुष पूजा विहार कॉलोनी बूंदी, 20 वर्षीय युवती धोवड़ा नगर माटुंगा रोड बूंदी, 40 वर्षीय पुरुष अशोक नगर बड़ा नया गांव हिंडोली, 66 वर्षीय पुरुष नागदी बाजार बूंदी, 70 वर्षीय पुरुष तेलीपाड़ा बूंदी, 46 वर्षीय महिला गुड्डा गली सदर बाजार बूंदी, 20 वर्षीय युवक गुड्डा गली सदर बाजार बूंदी में पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ें- बूंदी में कोरोना के 43 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1519

रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. साथ में सभी मरीजों को होम आइसोलेट करवाने के साथ कुछ मरीजों को कोविड सेंटर में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया है.

वहीं, बूंदी जिले में कोरोना वायरस के अब तक 23,500 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 870 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, बूंदी में अभी भी कोरोना वायरस के 650 मामले एक्टिव बने हुए हैं. जिले में अब तक इस बीमारी से 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.