बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, मंगलवार को कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 हजार 74 के करीब पहुंच गई है. वहीं, मंगलवार को पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 251 संदिग्धों के सैम्पल लिए गए हैं. इसी के साथ बूंदी में 900 लोगों की टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है.
जानकारी के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज की ओर से दो जांच रिपोर्ट जारी की गई है. जिनमें अलग-अलग मरीज सामने आए हैं. इन रिपोर्ट में कुछ रिपीट केस भी शामिल है. इसका उल्लेख उसमें नहीं है रिपोर्ट के अनुसार तालाब गांव निवासी 42 वर्षीय पुरुष, एसबीआई बैंक में 30 वर्षीय युवक, सिंगाडी गांव में 57 वर्षीय पुरुष, न्यू कॉलोनी में एक ही परिवार के चार सदस्य और माजी साब के कुंड इलाके में कुछ लोग पॉजिटिव पाए हैं.
इसी के साथ देवपुरा पैट्रोल पंप के पास 14 वर्षीय बालक, गेट नंबर 3 नवजीवन कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला, खोजा गेट निवासी 35 वर्षीय युवक और उसकी 34 वर्षीय पत्नी, नाहर का चोहट्टा में सौतिया पाड़ा में 36 वर्षीय महिला, रजत ग्रह कॉलोनी में 30 वर्षीय महिला, गुरु नानक कॉलोनी में 56 वर्षीय पुरुष, वेदनाथ पाड़ा लंका गेट में 49 वर्षीय पुरुष, माहेश्वरी अस्पताल में 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी सूचना पर प्रशासन इन इलाकों में पहुंचा, जहां मरीजों को होम आइसोलेट करवाया गया है और कुछ मरीजों को प्रशासन ने कोविड-19 सेंटर में उपचार के लिए भर्ती भी करवाया है और इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके कोरोना सैंपल भी लिए हैं.
साथ ही इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करवा कर जगह-जगह सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया है. इन इलाकों में एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है. इन इलाकों को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है.
वहीं, बूंदी में अब तक 20 हजार लोगों के कोरोना वायरस सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 360 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं शहर में अभी भी कोरोना के 500 से अधिक एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार उनके उपचार में जुटा हुआ है. वहीं बूंदी में अब तक 26 लोगों की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है, जिनमें तीन युवक भी शामिल हैं.