बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां पर कोरोना वायरस के 22 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों की हुई जांच में ये पॉजिटिव मरीज बुधवार को मिले हैं. इसी के साथ बूंदी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,770 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से बुधवार रात को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 297 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनके अलावा पूर्व के सैंपल की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग पड़ी हुई है. रिपोर्ट में बताया कि जिले में अब तक 1,663 संक्रमित रोगियों को नेगेटिव किया जा चुका है. सबसे ज्यादा मरीज बूंदी शहर, केशोरायपाटन, कापरेन में मिल रहे हैं.
वहीं, बूंदी जिला कलेक्टर ने शहर के पुरानी कोतवाली सहित आधा दर्जन इलाकों में जुर्म मोबिलिटी वापस से लगा दी है. जबकि शहर के धाभाईयों का चौक स्थित करीब एक दर्जन घरों पर 100 मीटर तक की परिधि में जीरो मोबेलिटी हटाई है. आज पाए गए पॉजिटिव की सूचना मिलने पर इन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ मरीजों को प्रशासन की ओर से होम आइसोलेट करवाया गया है, जबकि कुछ मरीजों को बूंदी के कोविड केयर सेंटर में भिजवा दिया गया है और इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी लगवा कर यहां पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा दिया है.
पढ़ें- बूंदी में स्थानीय निकायों की निकाली गई लॉटरी
उधर, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तरों पर जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बूंदी नगर परिषद की ओर से अब जागरूकता के लिए आमजन की अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर नो मास्क नो एंट्री अभियान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
बूंदी में अब तक कोरोना वायरस के 25,800 टेस्ट लिए जा चुके हैं. जिनमें से अब तक 1,663 के आस-पास मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिसमें से 110 के आस-पास मरीज ही अभी एक्टिव बने हुए हैं. जिन पर चिकित्सा विभाग कार्य कर रहा है. वहीं, बूंदी में अब तक 54 लोगों की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है.