ETV Bharat / state

बूंदी में बुधवार शाम को आए 18 मामले, सबसे ज्यादा नैनवा इलाके से मिले मरीज, आज दो मरीजों की गई जान - covid cases in bundi

बूंदी में कोरोना वायरस के बुधवार को 18 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमित हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 1 हजार 92 पहुंच गई है. वहीं बूंदी में अब तक 28 लोगों की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हुई है, जिनमें से बुधवार को दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है.

राजस्थान न्यूज, bundi news
बूंदी में सामने आए कोरोना के 18 नए मरीज
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:47 AM IST

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में संक्रमित हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 1 हजार 92 हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से बुधवार शाम को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 334 सैंपल लिए गए हैं और अभी 923 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. इधर शहर में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिनमें 92 वर्षीय पुरुष गणेश गली, 80 वर्षीय पुरुष गुरुनानक कॉलोनी की मौत होने की जानकारी सामने आई है. मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 15 मामले नैनवा क्षेत्र के सामने आए हैं, जबकि एक मामला बूंदी शहर का है. वहीं, दो मामले इंद्रगढ़ और एक मामला करवर क्षेत्र का सामने आया है.

रिपोर्ट के अनुसार 35 वर्षीय पुरुष सीएससी नैनवा, 53 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 5 नैनवा, 57 वर्षीय पुरुष नैनवा थाना, 55 वर्षीय पुरुष बामनगांव नैनवा, 6 वर्षीय मासूम वार्ड नंबर 8 नैनवा, 18 वर्षीय युवती वार्ड नंबर 8 नैनवा, 2 वर्षीय मासूम वार्ड नंबर 14 नैनवा, 32 वर्षीय पुरुष नैनवा थाना, 20 वर्षीय युवक पुलिस थाना नैनवा, 55 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 14 नैनवा, 50 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय मासूम, 7 वर्षीय मासूम नैनवा में पॉजिटिव पाए हैं. इसी प्रकार बूंदी में 80 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय महिला इंदरगढ़, 26 वर्षीय पुरुष गेपरनाथ का मेला इंदरगढ़, 28 वर्षीय पुरुष करवर थाना शामिल है.

पढ़ें- आयात शुल्क की हेराफेरी मामले में पूछताछ करने बूंदी पहुंची सीबीआई टीम

बूंदी में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट लिए जा चुके हैं जिनमें से 360 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 500 से अधिक लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं जिन पर लगातार स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. वहीं बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीजों को प्रशासन ने पूर्व में ही होम आइसोलेट किया हुआ था और इनके संपर्क में आने वाले संदिग्धों की प्रशासन ने सूची बनाकर उनके कोरोना वायरस टेस्ट लिए हैं और इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करवा कर वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दिया है. वहीं, बूंदी में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 28 लोगों की जान जा चुकी है.

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में संक्रमित हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 1 हजार 92 हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से बुधवार शाम को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 334 सैंपल लिए गए हैं और अभी 923 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. इधर शहर में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिनमें 92 वर्षीय पुरुष गणेश गली, 80 वर्षीय पुरुष गुरुनानक कॉलोनी की मौत होने की जानकारी सामने आई है. मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 15 मामले नैनवा क्षेत्र के सामने आए हैं, जबकि एक मामला बूंदी शहर का है. वहीं, दो मामले इंद्रगढ़ और एक मामला करवर क्षेत्र का सामने आया है.

रिपोर्ट के अनुसार 35 वर्षीय पुरुष सीएससी नैनवा, 53 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 5 नैनवा, 57 वर्षीय पुरुष नैनवा थाना, 55 वर्षीय पुरुष बामनगांव नैनवा, 6 वर्षीय मासूम वार्ड नंबर 8 नैनवा, 18 वर्षीय युवती वार्ड नंबर 8 नैनवा, 2 वर्षीय मासूम वार्ड नंबर 14 नैनवा, 32 वर्षीय पुरुष नैनवा थाना, 20 वर्षीय युवक पुलिस थाना नैनवा, 55 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 14 नैनवा, 50 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय मासूम, 7 वर्षीय मासूम नैनवा में पॉजिटिव पाए हैं. इसी प्रकार बूंदी में 80 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय महिला इंदरगढ़, 26 वर्षीय पुरुष गेपरनाथ का मेला इंदरगढ़, 28 वर्षीय पुरुष करवर थाना शामिल है.

पढ़ें- आयात शुल्क की हेराफेरी मामले में पूछताछ करने बूंदी पहुंची सीबीआई टीम

बूंदी में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट लिए जा चुके हैं जिनमें से 360 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 500 से अधिक लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं जिन पर लगातार स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. वहीं बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीजों को प्रशासन ने पूर्व में ही होम आइसोलेट किया हुआ था और इनके संपर्क में आने वाले संदिग्धों की प्रशासन ने सूची बनाकर उनके कोरोना वायरस टेस्ट लिए हैं और इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करवा कर वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दिया है. वहीं, बूंदी में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 28 लोगों की जान जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.