बूंदी. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में 1 दिन में 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस सूची में रविवार को 124 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर बूंदी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 998 पहुंच गई है. सूची में अकेले नैनवा उपखण्ड के 53 मामले सामने आए हैं. जिसमें नैनवा थाने के 11 पुलिसकर्मी पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.
वहीं, इस सूची में बूंदी शहर के 31 संक्रमितों के साथ 8 बैंक कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. बूंदी ब्लॉक के 6, करवर के 3, तालेड़ा के 10, केशोरायपाटन के 3 जिसमें पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पाए गए हैं. कापरेन में 4 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा हिंडोली उपखण्ड के 14 मामले सामने आए है, जिनमें दो ग्रामीण बैंक के हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया, लेकिन फिर भी कई लोग कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक नहीं दिखाई दे रहे हैं.
शहर में कई स्थानों पर लोग एकत्रित हो रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं और लगातार पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. उधर केशोरायपाटन, नैनवा थाने में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्रशासन ने होम आइसोलेट करवा दिया है. साथ में इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की प्रशासन ने सूची बनाकर उनके कोरोना टेस्ट किए हैं.
पढ़ें- बूंदी : केशवरायपाटन में बस ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत
बूंदी में अब तक 19 हजार लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 354 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, अभी भी 400 से अधिक लोग एक्टिव बने हुए हैं. बूंदी में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को भी एक प्रसूता की निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत की जानकारी मिली है. इसी तरह एक व्यक्ति की भी संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. जहां उसका कोरोना वायरस लिया गया है और उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.